गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन की मौजूदगी ने पहले से ही बज बना रखा है. फिर कुछ दिनों पहले जब फिल्म का गाना जब सैंया रिलीज हुई तो गाने में शांतनु माहेश्वरी को देख फैंस की आंखें चमक उठी थी. आलिया के साथ उनकी केमिस्ट्री गाने में गंगूबाई की जिंदगी का दूसरा पहलू बयां कर रही थी. अब फिल्म से दोनों का दूसरा गाना 'मेरी जान' रिलीज हो गया है.
गाने में कार की बैकसीट पर गंगूबाई यानी आलिया अपने आशिक अफसान यानि शांतनु माहेश्वरी के साथ प्यार भरे लम्हे गुजारती नजर आ रही हैं. होठों में गुलाब दबाए आलिया, शांतनु को किस देने के लिए लुभाती हैं. बाद में जब शांतनु जबरदस्ती किस लेने लगते हैं कि आलिया उसे थप्पड़ मार देती है, लेकिन फिर मना भी लेती हैं. इस रोमांटिक गाने में एक किस के लिए दोनों की नोंक-झोंक गाने की धुन के साथ परफेक्ट मैच करती है. नीति मोहन की आवाज में मेरी जान गाने को रेट्रो टच दिया गया है.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज को अब बस चार दिन बचे हैं. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है. फिल्म से गंगूबाई के किरदार में आलिया के लुक को अब तक काफी वाहवाही मिल चुकी है. सफेद साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी, चांदी के गहने, बालों में गजरा और रौबदार अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
चार दिन बाद फिल्म होगी रिलीज
फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन करीम लाला के रोल में नजर आएंगे. शांतनु के किरदार का नाम अफसान है. इनके अलावा विजय राज, रजियाबाई के रोल में नजर आएंगे. विजय राज के कैरेक्टर को लेकर भी काफी हो-हल्ला हो चुका है. 25 फरवरी को रिलीज हो रही ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है ये देखना दिलचस्प होगा.