गौहर खान जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. गौहर इस वक्त जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस के पिता का 5 फरवरी 2021 को निधन हो गया है. जिसके बाद वे काफी टूट सी गई हैं. इसी बीच खबर ऐसी भी आ रही थी कि गौहर खान शादी के तीन महीनों बाद से ही प्रेग्नेंट हैं! अब गौहर ने इस खबर को न सिर्फ बेकार बताया, बल्कि वे ट्विटर पर काफी गुस्से में भी दिखाई दीं. गौहर ट्विटर के जरिए एक पोस्ट शेयर कर भड़ास निकालती नजर आईं.
ट्विटर पर शेयर किया ट्वीट
गौहर खान ने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारा दिमाग खराब है! और फैक्ट्स भी. 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज हुई पुरानी, कुछ भी टाइप करने से पहले अपने फैक्ट्स चेक करो! मैंने अभी अभी अपने पिता को खोया है, इसलिए अपनी फालतू की रिपोर्ट को लेकर थोड़ा संवेदनशील बनो....मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं...थैंक यू वेरी मच.'
जानिए क्या था मुद्दा
दरअसल, जैद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कन्फर्म है कि हमारे साथ एक नया अतरंगज जुड़ा है. इनके रिएक्शन से क्या लग रहा है? कौन हो सकता है, कॉमेंट में बताओ!!!' जिसके बाद से ही उनके फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करते नजर आए. जहां अधिकतर लोगों ने यही कहा कि क्या गौहर खान प्रेग्नेंट हैं! आपको बता दें न्यूज रिपोर्ट में गौहर की प्रेग्नेंसी को लेकर जो खबर है वह जैद दरबार द्वारा शेयर किए गए वीडियो और उस पर आए फैंस के कमेंटस पर आधारित है.
25 दिसंबर को की थी शादी
बता दें कि गौहर खान बिग बॉस 14 में सीनियर के तौर पर नजर आई थीं. उनके बाहर निकलने के बाद उन्होंने 25 दिसंबर 2020 को जैद दरबार से शादी कर ली थी. मालूम हो जैद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद खुद भी म्यूजिशियन हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया.