आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज का मतदान किया गया. लोकतंत्र के इस सबसे त्योहार में लगभग सभी सेलेब्रिटीज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. शाहरुख खान-अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा, अक्षय कुमार, राजकुमार राव और टीवी के भी कई सेलेब्रिटीज ने वोट डाला. फेमस एक्ट्रेस और शो होस्ट गौहर खान भी अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करने पहुंची थीं. लेकिन वो पोलिंग बूथ से तमतमाती हुई बाहर निकलीं. आखिर ऐसा क्या हुआ?
हालांकि कुछ देर बाद गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो अपडेट कर वोट करने की खुशी जाहिर की. गौहर ने कहा- जी हां, आखिरकार मैंने कर दिया. फिर अपनी मां को कैमरा पर दिखाते हुए कहा- हमने वोट कर दिया है. एक्ट्रेस की मम्मी ने भी अपना फिंगर शो किया.
गौहर को हुई मुश्किलें
फिर गौहर ने आगे कहा- मैं आपको बताना चाहती हूं, कोई फर्क नहीं पड़ता ये कितना मुश्किल है. कितना कन्फ्यूजिंग है. कभी कोई हेल्फ करता है, कभी कोई नहीं करता है. बूथ पर कभी कभार बहुत फ्रस्ट्रेटिंग हो जाता है. लेकिन प्लीज जाइये और वोट करिए. थोड़ा मेहनत करिए, अपनी आईडी ढूंढिए. अपने हर पुराने एड्रेस पर जाइये और पता करिए कि आपका नाम कहां पर आया है. कौन से बूथ पर आया है. और प्लीज जाइये और वोट करिए. क्योंकि ये हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है. हमारा देश जो इतना खूबसूरत है, क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र में से एक है. जो विकास, आबादी और भाईचारे में भी सबसे ऊपर है. तो इसे बनाए रखने के लिए जाइये और वोट करिए.
नहीं कर पाई थीं वोट
दरअसल, वोट डालने के थोड़ी देर पहले गौहर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा था जहां वो झल्लाती हुई पोलिंग बूथ से बाहर निकलती दिखी थीं. बाहर उन्हें पैपराजी ने घेर लिया था और पूछने पर कि उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा? जवाब में गौहर ने गुस्से में कहा- 'बहुत ही कंफ्यूजिंग है और बहुत ही अव्यवस्थित है.' एक्ट्रेस ने पोलिंग बूथ पर की व्यवस्था पर कमेंट किया था और बिना पोज किए तुरंत जाकर अपनी कार में बैठ गईं. दरअसल गौहर वोटिंग नहीं कर पाई थीं, क्योंकि उनका नाम लिस्ट में नहीं मिल रहा था. बताया जा रहा है कि वो एक बूथ से दूसरे बूथ चक्कर काट रही थीं. तब जाकर एक्ट्रेस वोटिंग कर पाईं.
एक्ट्रेस के पोलिंग बूथ पर मैनेजमेंट ना होने के रिएक्शन पर यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल भी किया. यूजर्स ने लिखा- आपके लिए स्पेशल बूथ लगवाएं. ये लोकतंत्र है, ऐसा ही रहेगा. इतनी आबादी है, हर किसी को सुविधा कैसे दें.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, गौहर हाल ही में झलक दिखला जा के 11वें सीजन को होस्ट करती दिखीं थी. एक्ट्रेस फिलहाल फिल्मों से दूर हैं.