इन दिनों यूएई में आईपीएल 2020 का आयोजन चल रहा है. मुकाबले का पहला चरण अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और इस सीजन शाहरुख खान की टीम केकेआर अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है. प्वाइंट्स टेबल में टीम की पकड़ अच्छी रही है और आने वाले 2 मुकाबले टीम के लिए निर्णायक साबित होंगे. शाहरुख भी परिवार सहित अपनी टीम का हौसला बढ़ाने दुबई में हैं और शाहरुख की फैमिली भी अपनी टीम केकेआर का फुल सपोर्ट करती नजर आ रही है. मगर गौरी खान और सुहाना खान ने मैच के बीच खाली टाइम में दुबई में थोड़ी आउटिंग की और साथ में सलून पहुंच गईं. सलून से दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सुहाना और गौरी ने हेयर ट्रिम कराए साथ ही हाईलाइट भी कराए. इसी के साथ दोनों ने नेल आर्ट भी कराए. बता दें कि मां-बेटी पिछले काफी समय से लॉकडाउन में घर पर ही एंजॉय कर रही थीं. मगर दुबई में मौका पाते ही दोनों ने आउटिंग का फैसला लिया. बीते रविवार ही शाहरुख खान और गौरी खान ने अपनी शादी के 29 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर फैमिली ने दुबई में सेलिब्रेट भी किया.
मजबूत स्थिति में केकेआर
वहीं केकेआर टीम की बात करें तो टीम इस समय मजबूत नजर आ रही है. अपने खेले गए 12 मुकाबलों में से केकेआर की टीम ने 6 जीते हैं और 6 हारे हैं. अब आने वाले 2 मैच टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो चुके हैं. इन दो मुकाबलों में टीम को जीत हासिल करनी होगी. अभी प्वाइंट टेबल में टीम पांचवें नंबर पर है. अगर आनेवाले 2 मुकाबलों में केकेआर की सेना की अच्छी परफॉर्मेंस रही तो टीम अगले राउंड में कंपीट करती नजर आएगी.