एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की जोड़ी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री-बॉन्डिंग फैंस को पसंद आती है. शाहरुख और गौरी कपल गोल्स देते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए और कभी-कभार मस्ती करते हुए देखे जाते हैं. अब शाहरुख का ऐसा ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरी को मिला अवॉर्ड तो ऐसा रहा शाहरुख का रिएक्शन
दरअसल, गौरी खान ने एक ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- AD100 लिस्ट का हिस्सा बनकर और इस ट्रॉफी को पाकर खुश हूं. Thank you. #AD100 #ADIndia #gaurikhandesigns #gkd. इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं. मस्तीभरे अंदाज में पत्नी की तारीफ करते हुए शाहरुख का ये ट्वीट वायरल है.
मालूम हो कि गौरी खान पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनकी डिजाइन्स काफी चर्चा में रहती हैं. अपनी क्रिएशन्स के लिए ही उन्हें ये अवॉर्ड मिला है.
Chalo ghar mein kisi ko toh award mil rahein hain!!! https://t.co/zwrawI4zdm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2020
वहीं शाहरुख खान की बात करें 2018 के बाद से शाहरुख खान स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं. वो पिछली बार फिल्म जीरो में दिखे थे. फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी लीड रोल में थीं. फिल्म की जबरदस्त चर्चा हुई, मगर मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. फैंस को फिल्म पसंद नहीं आई. इसके बाद से शाहरुख अभी तक स्क्रीन पर नहीं दिखे.
उन्होंने बदला जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस तो की हैं, मगर फिल्मों में एक्टिंग करते वो नहीं दिखे. लंबे समय से किसी फिल्म के लिए शाहरुख को कोई अवॉर्ड भी नहीं मिला है.
अब खबरें हैं कि शाहरुख फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख का नया अवतार देखने को मिलेगा. लेकिन अभी इस फिल्म का ऐलान शाहरुख ने खुद नहीं किया. फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है.