रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी जाने-माने एक्टर में से हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. गौतम को बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के लिए ऑफर मिला था, जहां उन्हें घर के अंदर दो सप्ताह रहना था, हालांकि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को लेकर उन्हें इस ऑफर को मना करना पड़ा.
गौतम ने किया खुलासा
गौतम को बिग बॉस 14 में 'सीनियर' बनने के लिए कहा गया था. बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ-साथ पूर्व रनर-अप हिना खान ने शो में 'तूफानी सीनियर्स' के रूप में एंट्री की थी, जिन्होंने सीनियर्स के तौर पर घर में अनुशासन बनाए रखा. ये तूफानी सीनियर्स घर में 2 हफ़्तों के लिए नजर आए थे.
जूम को दिए इंटरव्यू के दौरान गौतम ने बताया कि मैं बस खुश और ब्लेस्ड महसूस करता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा था और दर्शक अभी भी शो के पलों को याद करते हैं. मैं फिर कभी घर में नहीं जाऊंगा... हां मैं जा सकता हूं अगर कोई थीम या टास्क आते है, 5-6 दिन या एक सप्ताह के लिए जा सकता हूं. पिछले साल उन्होंने मुझे घर में दो हफ्ते रहने के लिए बुलाया था. लेकिन कोविड की स्थिति के कारण शो में एंट्री करने से पहले 14 दिनों का क्वारनटीन होना था. उसके बाद शो के अंदर 2 सप्ताह रहना था. जब से मैं शूटिंग कर रहा था तब से मेरे पास इतना समय नहीं था और मैं जिन प्रोजेक्ट पर पहले से काम कर रहा था उन्हें मिस नहीं करना चाहता था."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
बिग बॉस 8 का रह चुके हिस्सा
बिग बॉस 14 में एक्स कंटेस्टेंट भी चैलेंजर्स के रूप में देखे गए हैं जैसे राखी सावंत, विकास गुप्ता, अर्शी खान, राहुल महाजन, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह, जिन्होंने मिड-सीजन के अंत के दौरान शो में एंट्री ली. बिग बॉस 14 अभी तक का बेस्ट सीजन में से एक रहा है. इस शो खिताब घर-घर में हुई फेमस छोटी बहु रुबीना दिलैक ने जीता था, वहीं सिंगर राहुल वैद्य रनर उप घोषित हुए. गौतम गुलाटी की बात करें तो वे बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आए थे, जहां वे शो के विजेता भी बने. मालूम हो गौतम टीवी शो प्यार की ये एक कहानी और दीया और बाती हम में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म राधे में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस फिल्म में सलमान खान ने राधे का किरदार निभाया था, वहीं दिशा पाटनी ने दिया का रोल प्ले किया था जो फिल्म में जैकी श्रॉफ की बहन थीं. रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी की बात करें तो वे दोनों फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे थे.