scorecardresearch
 

दिशा-रणदीप के साथ गौतम गुलाटी ने शेयर की BTS इमेज, हो रही वायरल

सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को रिलीज हो चुकी है. सलमान ने अपना वादा पूरा करते हुए यह फिल्म ईद के दिन ही रिलीज की. बता दें कि राधे ने रिलीज के बाद व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. अब गौतम ने BTS इमेज शेयर की है जो वायरल हो रही है.

Advertisement
X
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी

सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को रिलीज हो चुकी है. सलमान ने अपना वादा पूरा करते हुए यह फिल्म ईद के दिन ही रिलीज की. बता दें कि राधे ने रिलीज के बाद व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस फिल्म में सलमान खान ने राधे का किरदार निभाया था, वहीं दिशा पाटनी ने दिया का रोल प्ले किया था जो फिल्म में जैकी श्रॉफ की बहन थीं. रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी की बात करें तो वे दोनों फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे थे. 

Advertisement

गौतम ने शेयर की BTS इमेज 
गौतम गुलाटी ने फिल्म में गिरगिट के नाम का किरदार प्ले किया था. गौतम अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन तस्वीर-वीडियो शेयर करते रहते हैं. गौतम ने एक बार फिर एक्ट्रेस दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा के साथ BTS इमेज शेयर की है, जिसमें वे तीनों एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस के मुंह टेप से बंद हुआ है. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

इमेज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "एक तरफ एक्सट्रैक्शन और दूसरी तरफ डिस्ट्रक्शन टू मच फन" इसी के साथ उन्होंने अपने को-स्टार को भी टैग किया है एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "रजिया गुंडों में फंस गई" दूसरे ने लिखा, "गौतम सर आपने कमाल ही कर दिया" 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

राधे में निभाए 'गिरगिट' के कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए गौतम गुलाटी ने कहा, “यह देखने के लिए कि निगेटिव कैरेक्टर को कैसे पर्दे पर उतारा जाए, मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब शो देखे, जिससे मुझे काफी मदद मिली. इसके अलावा मैंने गिरगिट के क‍िरदार को जीवंत करने के लिए अपने भी शेड जोड़े. गिरगिट के लिए टैटू और हेयरकट भी सलमान सर ने ही तय किए थे. वहीं मूवी में किए गए एक्शन सीन्स के लिए भी ट्रेनिंग की जरूरत थी. जिसके चलते मैंने कभी-कभी सुबह से रात तक प्रेक्टिस की. मुझे खुशी है कि हमारी मेहनत रंग लाई."

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

13 मई को ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म अब दर्शकों के बीच खूब तहलका मचा रही है. सलमान खान के फैन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement