scorecardresearch
 

काजल अग्रवाल के बर्थडे पर पति ने लिखा इमोशनल नोट, शेयर किया रोमांटिक VIDEO

एक्ट्रेस को उनके हबी गौतम किचलू ने भी इस मौके पर विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और काजल संग अपने बिताए गए शानदार पलों की यादें ताजा की हैं. इसके अलावा उन्होंने एक इमोशनल नोट भी अपनी वाइफ के नाम लिखा है.

Advertisement
X
गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काजल अग्रवाल मना रहीं 36वां जन्मदिन
  • पति गौतम ने वीडियो शेयर कर किया विश
  • पत्नी के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. एक्ट्रेस को उनके हबी गौतम किचलू ने भी इस मौके पर विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और काजल संग अपने बिताए गए शानदार पलों की यादें ताजा की हैं. इसके अलावा उन्होंने एक इमोशनल नोट भी अपनी वाइफ के नाम लिखा है. कपल बेहद शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. 

Advertisement

गौतम ने शेयर किया यादगार वीडियो

काजल अग्रवाल को विश करते हुए गौतम किचलू ने 30 तस्वीरों को कम्बाइन कर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- लव मेरे लिए वो पॉपकॉर्न शेयर करने जैसा है. या फिर मेरे समय को सेक्रिफाइज करना है ताकि हम अपना समय साथ में बिता सकें. ये कुछ ऐसा है जैसे लंबे सफर पर एक दूसरे का सहारा बनना. या फिर एक शो साथ में देखने के लिए मशक्कत करना.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug)

काजल के नाम गौतम का इमोशनल पोस्ट

हमारे-तुम्हारे बीच का प्यार है आइसक्रीम के लिए एक्साइटेड होना जब तुम्हें हॉट कोकोआ का मन हो. प्यार होता है सुबह उठकर सूरज की पहली किरण देखना जब तुम दोपहर तक सोने के मूड में रहो. प्यार है मेरे द्वारा ऐसे पोस्ट्स लिखकर अपनी फीलिंग्स व्यक्त करना जो मैं ज्यादा करता नहीं. जैसे ही गौतम ने ये पोस्ट शेयर किया वैसे ही काजल का थैंकिंग मैसेज भी आ गया. उन्होंने लिखा- शुक्रिया पति देव. मुझे इस तरह की पब्लिक पोस्ट्स शेयर कर आपके द्वारा फीलिंग्स एक्सप्रेस करना पसंद आया. थोड़ी देर में मुलाकात करते हैं घर पर.

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ये एक्टर्स ऑनस्क्रीन हैं शादीशुदा, रियल लाइफ में कुंवारे

साल 2020 में की शादी 

बता दें कि कपल ने 30 अक्टूबर, 2020 को शादी कर ली थी. दोनों ने मुंबई में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2010 में एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू हुई थी. दोनों ने 10 साल तक एक-दूसरे संग फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर किया और लॉकडाउन फेज में शादी कर लेने का निर्णय लिया.

 

Advertisement
Advertisement