अभिनेत्री गीतिका मेहांद्रू इन दिनों सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट 'जर्सी' आखिरकार इस 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होने जा रहा है. कबीर सिंह के बाद, 'जर्सी' शाहिद कपूर के साथ गीतिका मेहांद्रू की दूसरी फिल्म होगी. इसे लेकर वे काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. गीतिका ने कबीर सिंह मूवी में काम किया था और शाहिद कपूर के कैरेक्टर के साथ गीतिका के कुछ सीन्स भी देखने को मिले थे. गीतिका के लिए यह फिल्म बहुत खास है क्योंकि शाहिद ने एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनके गाल पर किस किया था.
जब शाहिद ने किया गीतिका को किस
इसी बारे में बात करते हुए गीतिका कहती हैं कि- "शाहिद हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं. मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. चाहे उनकी फिल्में इश्क-विश्क, विवाह या जब वी मेट हो, मैंने उनकी सभी फिल्में तीन से अधिक बार देखी हैं. जब हमारे डायरेक्टर ने हमें सीन समझाया तो मेरे पेट में मुझे तितलियां महसूस होने लगीं. जैसा कि मैं फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हूं, दृश्य ऐसा था कि मैं शाहिद के ऊपर एक आर्टिकल लिखती हूं. वह लेख के लिए मेरी सराहना करते हैं और मेरे गाल पर मुझे किस करते हैं."
वह आगे कहती हैं- "यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा दृश्य था और निश्चित रूप से सबसे यादगार था. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि इतने शानदार अभिनेता के साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार काम किया. और मैं कहूंगी कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और वह मेरे प्रति बहुत विनम्र और उदार रहे हैं."
Salman Khan Birthday: 'सांप के काटने के बाद ऐसी स्माइल मुश्किल', हंसते हुए पैपराजी से बोले सलमान खान
अर्जुन रेड्डी की कॉपी थी कबीर सिंह
कबीर सिंह फिल्म की बात करें तो ये मूवी विजय देवेरकोंडा की सुपरहिट साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी. फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी क्रिएट हुई थी मगर फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था.