दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज फिल्म गहराइयां में इंटीमेट सीन्स के साथ इंटेंस सीन्स भी हैं. ये इंटेंस सीन्स आखिर कैसे शूट हुए ये फिल्म के ब्लूपर्स में देखा जा सकता है. दीपिका ने गहराइयां का ब्लूपर वीडियो शेयर किया है जिसमें कई फनी मोमेंट्स हैं. सिद्धांत का भोजपुरी एक्सेंट तो कहीं पर दीपिका का लाइन भूल जाना तो किसी इंटेंस सीन के बैकग्रांउड में टॉयलेट के फ्लश की आवाज.
इस ब्लूपर वीडियो का एक सीन अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच का है. सीन में अनन्या, सिद्धांत से उसके पिल्स (दवाइयों) के बारे में अंग्रेजी में पूछती है. जिसपर सिद्धांत अपनी लाइन भूल जाते हैं और भोजपुरी एक्सेंट में कुछ और ही बोलने लगते हैं. एक सीन में दीपिका अपनी लाइन भूल जाती हैं और डायलॉग के बजाय Twerk करने लगती हैं.
घायल डॉग को प्यार करने वाले शख्स के वीडियो पर Anushka Sharma ने किया रिएक्ट, लिखी ये बात
जब बैकग्रांउड में चलने लगी फ्लश की आवाज
शूट के बीच दीपिका अपने ट्राउजर की सिलाई करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सिलाई बहुत पसंद है. वैसे ब्लूपर का यह पार्ट फिल्म का हिस्सा नहीं था. फिल्म का एक और सीन है जहां सिद्धांत और दीपिका के बीच इंटेंस सीन हो रहा होता है. अचानक उनके बैकग्रांउड से टॉयलेट के फ्लश की आवाज आती है. अब ऐसा हो तो सीन की इंटेसिटी, इंटेंस कहा रह जाएगी.
लेपर्ड प्रिंट गाउन में Urvashi Rautela की अदाओं का जलवा, सीढ़ियों पर दिये किलर पोज
ये ब्लूपर वीडियो गहराइंया के शूटिंग के कई मजेदार पलों को दिखाता है. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है जिसमें शायद ही कहीं कोई फनी पार्ट है. पर ब्लूपर वीडियो को देख साफ पता चलता है कि इसकी शूटिंग हंसते हंसते हुई है.
फिल्म में दीपिका, अनन्या, सिद्धांत और धैर्य कारवा लीड रोल में हैं. नसीरुद्धीन शाह, रजत कपूर सपोर्टिंग रोल में नजर आए. फिल्म को मिले जुले रिव्यूज मिल रहे हैं.