बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'गहराइयां' के ट्रेलर की घोषणा हो चुकी है. 20 जनवरी को यह दोपहर 2 बजे रिलीज होने जा रहा है. करण जौहर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में दीपिका पादुकोण फिल्म के बारे में बता रही हैं. वह कहती हैं, 'इमोशन्स हमारे अंदर गहराइयों तक जाएंगे और हम भी इस दुनिया की गहराइयों में डाइव करेंगे.'
कल आ रहा है ट्रेलर
करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एकदम अलग दुनिया जो प्यार, च्वॉइस और परिणाम से भरी है. इन सभी चीजों से कल पर्दा उठेगा. हमारे साथ जुड़े रहिए, गहराइयां ट्रेलर आ रहा है." फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत एक अलग तरह का किरदार निभाते नजर आएंगे. इमोशनल और प्यार से भरी इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने संभाला है.
फिल्म में धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं. शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शन्स और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का एक्स्क्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी, 2022 को होगा.
Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'गहराइयां' की रिलीज डेट आउट
इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'गहराइयां' पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह जबरदस्त डांस करते नजर आए थे. एक्टर बीच पर नंगे पैर रेत के ऊपर कन्टेंपरेरी डांस फॉर्म कर रहे थे. येलो शर्ट और ब्लू हाफ पैंट संग ब्लू जूते पहने सिद्धांत चतुर्वेदी काफी शानदार मूव्ज करते नजर आए. वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा, "गहराइयां के साथ अपना पुराना वीडियो जोड़ा. आश्चर्य की बात है कि यह गाना हर चीज के साथ फिट हो जाता है."