scorecardresearch
 

बदली-बदली नजर आईं Genelia D’Souza, 10 हजार के अतरंगी आउटफिट में कराया फोटोशूट

बातें बहुत हो गईं अब देखिये जेनेलिया के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें. फोटोज में वो अतरंगी यानि मल्टी कलर जंपसूट पहने दिख रही हैं. अब तक जेनेलिया को हमेशा सिंपल या फिर ट्रेडेशिनल लुक में देखा गया है. हांलाकि, इस बार उन्होंने अपने लुक के साथ कुछ नया Try किया है.

Advertisement
X
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया डिसूजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेनेलिया को देख कर रणवीर सिंह की याद
  • अतरंगी कपड़ों में जेनेलिया
  • खरीद सकती हैं जेनेलिया की आउटफिट!

लगता है एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा पर रणवीर सिंह की आत्मा आ चुकी है. टेंशन मत लो. हमने कुछ गलत नहीं लिखा है. जेनेलिया का लुक देखने के बाद आप भी यही कहने वाले हैं. हमेशा सिंपल और क्यूट सी दिखने वाली जेनेलिया अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले जेनेलिया ने अतरंगी कपड़ों में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी जगह शेयर हो चुकी हैं. 

Advertisement

जेनेलिया बनी फीमेल रणवीर सिंह
बातें बहुत हो गईं अब देखिये जेनेलिया के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें. फोटोज में वो अतरंगी यानि मल्टी कलर जंपसूट पहने दिख रही हैं. अब तक जेनेलिया को हमेशा सिंपल या फिर ट्रेडेशिनल लुक में देखा गया है. पर इस बार उन्होंने अपने लुक के साथ कुछ नया ट्राई किया है. इसलिये उन्हें देख कर यकीन करना मुश्किल है कि हमने जेनेलिया को ही देखा है. 

कोरोना से बिगड़ी 'बाहुबली के कटप्पा' Sathyaraj की हालत, अस्पताल में हुए एडमिट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

मल्टी कलर जंपसूट के साथ जेनेलिया ने रेट्रो ग्लासेज भी लगाये हैं, जो उन पर काफी सूट कर रहे हैं. फोटोशूट कराते हुए जेनेलिया एकदम एटीट्यूड में दिख रही हैं. उन्हें देख कर रणवीर सिंह की याद न आये ऐसा होगा ही नहीं. खैर, जो भी है. जेनेलिया इन अतरंगी कपड़ो में काफी कमाल लग रही हैं. जेनेलिया के चाहने वालों को उनका बदला अंदाज काफी क्यूट लग रहा है.

Advertisement

ब्लैक ब्रा-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- एटीट्यूड में फायर है

यहां से खरीद सकते हैं जेनेलिया की आउटफिट 
अगर आप जेनेलिया के लुक पर फिदा हो चुकी हैं, तो आसानी से उनका लुक चुरा सकती हैं. इसके लिये आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. बस Advait India की वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद लेना है. खरीदने से पहले बैंक में 10 हजार रुपये जरूर रखियेगा. वो इसलिये क्योंकि इस मल्टी कलर आउटफिट की कीमत 10 हजार रुपये है. 

अब आप बताइये आपको जेनेलिया का लुक पसंद आया या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement