मशहूर पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. घटना शनिवार की है जब गिप्पी पंजाब के पटियाला जिले के बनूर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. गिप्पी पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि बाद में गिप्पी को जमानत पर छोड़ दिया गया.
इस मामले में गिप्पी के अलावा फिल्म क्रू के कुछ अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था. सभी को बेल पर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने बताया कि बनूर गांव में शूटिंग साइट पर लगभग 100 लोग जुटे थे, जबकि वहां वीकेंड लॉकडाउन लगा है. वीकेंड लॉकडाउन को तोड़ने के आरोप में ही गिप्पी और फिल्म क्रू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिप्पी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत बनूर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
गिप्पी से पहले जिम्मी शेरगिल पर भी हो चुका है केस
कुछ दिनों पहले एक्टर जिम्मी शेरगिल पर भी लुधियाना में कोविड नियमों के उल्लंघन के चलते केस दर्ज किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक जिम्मी शेरगिल, लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में 'यॉर ऑनर 2' वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उनपर और सारे क्रू मेंबर्स पर यह आरोप लगाया गया. सभी ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया. बता दें कि वेब सीरीज की शूटिंग रात 8 बजे के बाद भी चल रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 100 से अधिक लोगों को वहां पाया, जिसके बाद जिम्मी शेरगिल और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जब एक ही रोल के लिए इरफान खान-मनोज बाजपेयी में हुआ था कंपटीशन, इस एक्टर ने मारी बाजी
कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं जिम्मी शेरगिल
मालूम हो जिम्मी शेरगिल कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. खुद की दो फोटोज शेयर करते हुए जिम्मी शेरगिल ने लिखा था, "मैंने तो लगवा ली है, आप भी कृपया लगवा लें, कोविड वैक्सीन, मैं सभी डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो कूपर अस्पताल से जुड़े हैं."