scorecardresearch
 

Laal Singh Chaddha: बालों की वजह से छोड़ दी 'लाल सिंह चड्ढा', पंजाबी इंडस्ट्री में हिट है ये बच्चा

'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर आने के बाद सब लोग उस क्यूट बच्चे के बारे में जानना चाहते थे जिसने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये किरदार पहले पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे को ऑफर किया गया था? अब गिप्पी ने बताया है कि क्यों उनका बेटा ये किरदार नहीं निभा सकता था.

Advertisement
X
गिप्पी ग्रेवाल अपने बेटे गुरफतेह के साथ
गिप्पी ग्रेवाल अपने बेटे गुरफतेह के साथ

पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है. गिप्पी ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) के बचपन का किरदार पहले उनके बेटे को ऑफर किया गया था, लेकिन एक वजह ऐसी थी जिसकी वजह से ये नहीं हो सका.

Advertisement

गिप्पी ग्रेवाल के तीन बेटे हैं- एकओमकार ग्रेवाल, गुरफतेह ग्रेवाल और गुरबाज ग्रेवाल. फिल्म करने का ऑफर गुरफतेह (Gurfateh Grewal) को दिया गया था, जिन्हें शिंदा के नाम से भी बुलाया जाता है. गिप्पी के इनकार करने के बाद 'लाल सिंह चड्ढा' में अब अहमद इब्न उमर आमिर के बचपन का किरदार निभा रहे हैं. 

गिप्पी ने बेटे को फिल्म करने से किया मना 

गिप्पी ने बताया कि उनके बेटे गुरफतेह ने उनकी एक फिल्म में छोटा सा रोल किया था, जिसे 'लाल सिंह चड्ढा' के कास्टिंग डायरेक्टर ने नोटिस किया.

न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया, 'शिंदा ने मेरी एक फिल्म अरदास (2016) में एक छोटा सा किरदार निभाया था. लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने वो देखा और उन्होंने मुझे अप्रोच किया क्योंकि वो चाहते थे कि वो फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाएं. मुकेश (छाबड़ा) ने भी मुझे कॉन्टैक्ट किया और मुझे कहा कि रेफरेंस के लिए, पंजाबी में 'हेलो' बोलते हुए शिंदा के कुछ कुछ वीडियो भेजूं, जो उनके लिए एक लुक टेस्ट भी था. उस समय मुझे फिल्म की कहानी के बारे में भी नहीं पता था.'

Advertisement

कटवाने पड़ते बाल 

गिप्पी ने आगे बताया कि गुरफतेह फिल्म में क्यों नहीं काम कर पाए. उन्होंने कहा, 'फिल्म में एक एंगल था जहां उन्हें अपने बाल कटवाने थे. लेकिन हमें ये ठीक नहीं लगा. बल्कि, हमारे लिए ये संभव ही नहीं था. इसलिए वो फिल्म नहीं कर पाए.' बता दें, गिप्पी सिख परिवार से आते हैं और परम्परा के अनुसार गुरफतेह ने केश रखे हुए हैं. 

गुरफतेह के बाद ये रोल कश्मीर के अहमद इब्न उमर को ऑफर किया गया. उमर ने फिल्म में अपनी कास्टिंग के बारे में बात करते हुए इसे 'लाइफ का बेस्ट मोमेंट' बताया था. 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. आमिर खान के साथ फिल्म में करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement