scorecardresearch
 

Good Luck Jerry Trailer: ड्रग्स बेचने निकलीं जाह्नवी कपूर, भोली-भाली सूरत के पीछे छिपा कोई और

फिल्म 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर काफी मजेदार है. इस ट्रेलर में सीरियस मोमेंट्स के साथ काफी फनी मोमेंट्स भी आपको देखने को मिलेंगे. जाह्नवी का किरदार जेरी, भोली भाली होने के साथ-साथ तेज तर्रार भी है. ऐसे में उन्हें इस एडवेंचर भरे रोल में देखने में मजा आने वाला है.

Advertisement
X
गुड लक जेरी के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर
गुड लक जेरी के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर

'नशा चाहे जैसा है, होता है बेकार, शरीर तोड़ता, बीमारी लाता कर देता लाचार.' जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी के ट्रेलर में पहली लाइन आप ये ही लिखी देखेंगे. लाइन से साफ है कि फिल्म में ड्रग्स से जुड़ी कहानी को दिखाया जाने वाला है. लेकिन इस मजेदार ट्रेलर में ड्रग्स के अलावा भी बहुत कुछ है, जो आपको फिल्म देखने के लिए बेसब्र करने वाला है.

Advertisement

दमदार रोल में नजर आएंगी जाह्नवी

तो भई, गुड लक जेरी के ट्रेलर में एक गैंग के सामने आप जाह्नवी कपूर को खड़े देखेंगे. वो कहती हैं, 'सर हम काम करना चाहते हैं. मां बीमार है इलाज के लिए पैसे चाहिए.' शख्स कहता है, 'ये लड़कियों का काम नहीं है.' लेकिन फिर बैकग्राउंड चेक के बाद उसे काम मिल जाता है. फिर शुरू होती है असली कहानी.

ट्रेलर में आप जया कुमारी उर्फ जेरी (जाह्नवी कपूर) को अपने सीधे-साधे चेहरे के साथ ड्रग्स की तस्करी करते देखेंगे. जेरी जितनी भोली दिखती है, उतनी ही चतुर भी है. तभी तो पूरे शहरभर में पुलिसवालों की नाक के ड्रग्स का धंधा कर रही हैं. जेरी बिहार की एक गरीब लड़की है, जिसकी एक बहन है, जो पढ़ाई कर रही हैं और मां है जो कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का सामना कर रही है.

Advertisement

जेरी के साथ है एक आशिक (दीपक डोबरियाल) जो उसकी मदद कर रहा है. अपनी मां को बचाना और पैसे कमाना ही उसका असली मकसद है. अब ड्रग्स के मामले में पैर डाला है तो मुश्किलें तो आएंगी ही, तो ऐसे ही जेरी के पीछे भी कई लोग लगे हुए हैं. लेकिन उसने भी ऐलान कर दिया है कि वो 'जितनी दिखती है, उतनी है नहीं.'

ओटीटी पर आएगी फिल्म

फिल्म 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर काफी मजेदार है. इस ट्रेलर में सीरियस मोमेंट्स के साथ काफी फनी मोमेंट्स भी आपको देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आज जाह्नवी कपूर को एक हटके अवतार में भी देखने वाले हैं. जाह्नवी का किरदार जेरी, भोली भाली होने के साथ-साथ तेज तर्रार भी है. ऐसे में उन्हें इस एडवेंचर भरे रोल में देखने में मजा आने वाला है.

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ट, सुशांत सिंह संग अन्य कलाकार होंगे. इसको डायरेक्टर सिद्धार्थ सेन ने बनाया है. इसका प्रोडक्शन आनंद एल राय और सुभाषकरण ने किया है. फिल्म 'गुड लक जेरी' 29 जुलाई 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी.

 

Advertisement
Advertisement