scorecardresearch
 

26 जनवरी के दिन फैंस को गुडन्यूज देंगे Shah Rukh Khan, Atlee की फिल्म करेंगे अनाउंस!

खबरों के मुताबिक, मेकर्स 26 जनवरी को शाहरुख खान स्टारर मूवी की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. मेकर्स ने अपने इस आइडिया को शाहरुख खान के साथ डिस्कस किया है. वे इस अनाउंसमेंट पर किंग खान के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हिट देने वाले डायरेक्टर एटली ने पैन इंडिया ड्रामा के लिए किंग खान के साथ कोलेबोरेट किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस को शाहरुख देंगे बड़ा सरप्राइज
  • 26 जनवरी को करेंगे फिल्म की अनाउंसमेंट?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फिल्मी पर्दे पर कमबैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. किंग खान के अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें कहा गया है शाहरुख खान 26 जनवरी के दिन साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement

26 जनवरी के दिन फैंस को स्पेशल ट्रीट देंगे शाहरुख खान!
खबरों के मुताबिक, मेकर्स 26 जनवरी को शाहरुख खान स्टारर मूवी की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. मेकर्स ने अपने इस आइडिया को शाहरुख खान के साथ डिस्कस किया है. वे इस अनाउंसमेंट पर किंग खान के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हिट देने वाले डायरेक्टर एटली ने पैन इंडिया ड्रामा के लिए किंग खान के साथ कोलेबोरेट किया है. किंग खान के इस प्रोजेक्ट का टाइटल लायन होने की अटकलें हैं. 

ब्लैक आउटफिट में Urfi Javed ने दिखाईं नजाकत भरी अदाएं, देख कर फिदा हो जाएंगे
 

इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म को एक्शन पैक्ड एंटरटेनर बताया जा रहा है. चर्चा है कि फिल्म में किंग खान डबल रोल प्ले करेंगे. वे पिता और बेटे दोनों का रोल निभाएंगे. इस मूवी में किंग खान के अपोजिट नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम रोल में होंगे. फिल्म की शूटिंग मुंबई और पुणे में हुई है. इसकी कहानी बैंक लूट पर बेस्ड बताई जा रही है.

Advertisement

Sushmita Sen संग ब्रेकअप के बाद चर्चा में EX बॉयफ्रेंड Rohman Shawl, क्यों बोले- दुख होता है, दर्द भी

एटली की फिल्म के अलावा शाहरुख खान पठान की शूटिंग कर रहे हैं. मूवी में किंग खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. फिल्म के सेट से किंग खान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. शाहरुख खान के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संग भी काम करने की खबरें हैं. हालांकि अभी इसपर कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है.

अब देखना होगा फिल्म की अनाउंसमेंट पर किंग खान क्या फैसला लेते हैं. अपने चाहने वालों को 26 जनवरी के दिन शाहरुख खान ट्रीट देते हैं या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement