scorecardresearch
 

'सच एक दिन सामने आएगा', भांजे कृष्णा अभिषेक पर भड़के गोविंदा, पत्नी बोलीं- उन्होंने झूठ बोला...

एक नए इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती के बयानों पर गुस्सा करती दिखीं. सुनीता ने कहा कि वो इन बातों से इरिटेट हो चुकी हैं. लेकिन गोविंदा ने भांजे कृष्णा के बारे में क्या कहा? आइए जानते हैं...

Advertisement
X
 कृष्णा अभिषेक-सुनीता-गोविंदा
कृष्णा अभिषेक-सुनीता-गोविंदा

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की अनबन जगजाहिर है. दोनों के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है. कृष्णा अभिषेक कई मौकों पर अपने मामा के बारे में बात करते नजर आते हैं. कृष्णा और उनकी बहन आरती सिंह ने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि मुश्किल समय में गोविंदा ने उनकी मदद की. उन्हें 2000 रुपये हर महीने दिया करते थे, लेकिन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को कृष्णा और आरती की ये बातें बिल्कुल पसंद नहीं आईं. कपल ने अब इसपर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

कृष्णा अभिषेक पर फूटा गोविंदा की पत्नी का गुस्सा

एक नए इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती के बयानों पर गुस्सा करती दिखीं. सुनीता ने कहा कि वो इन बातों से इरिटेट हो चुकी हैं. वहीं, गोविंदा ने कहा कि वो फैमिली मैटर्स पर पब्लिकली बात नहीं करना चाहते. 

दरअसल, बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में जब गोविंदा और सुनीता से कृष्णा अभिषेक और आरती के बारे में सवाल किया गया तो सुनीता भड़क गईं. उन्होंने गुस्से में कहा- प्लीज उनके बारे में कोई सवाल मत करो. उन्होंने आपके इंटरव्यू में जो भी बोला है, वो सच नहीं है. इसलिए मैं इरिटेट हो रही हूं. गोविंदा भी अब उनसे कुछ नहीं कहेंगे. 

सुनीता ने आगे कहा- अब मुझे पछतावा होता है कि मैंने उनकी देखभाल क्यों की...उन्होंने झूठ क्यों बोला कि गोविंदा ने उन्हें सिर्फ 2000 रुपये दिए. सुनीता गोविंदा से पूछती हैं- जब वो लोग ऐसा कहते हैं तो क्या यह आपको ठीक लगता है? सुनीता ने आगे कहा- यह सही नहीं है. वो मनीष पॉल के शो में भी गए. जब वो मीडिया में बात करने की परवाह नहीं करते, तो मुझे नहीं पता कि आप (गोविंदा) इतने परेशान क्यों हो जाते हो?

Advertisement

पत्नी की बात पर क्या बोले गोविंदा?
गोविंदा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि परिवार की चीजों पर मीडिया में बात करना उन्हें पसंद नहीं है. एक्टर ने कहा- उस समय सबके बारे में मम्मी तय करती थीं. मुझे नहीं पता कि जब वो छोटे थे, तो उन्हें क्या कहानी बताई या सुनाई गई. ऐसा होता है कि जब आप लोगों का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं तो दूसरे लोग इसका क्रेडिट ले लेते हैं. लेकिन जो सब कुछ कर रहा होता है, उसे लगता है कि मैं दूसरों का भला कर रहा हूं. 

गोविंदा ने आगे कहा- उनके पिता बहुत अच्छे इंसान थे और उनकी मां मेरी सबसे प्यारी बहन थीं इसलिए मैं उनके साथ किसी बहस में नहीं पड़ता. अगर आप मेरे लिए अच्छी बात नहीं कर रहे हैं तो मैं आपको थैंक्यू बोलता हूं. सच्चाई एक दिन सामने आ जाएगी. 

 

 

Advertisement
Advertisement