आज से लगभग 40 साल पहले मुंबई के एक सेट पर Shakti Kapoor ने उस वक्त अचानक से Govinda के गले से चेन खींच कर उसे फेंक दी. आखिर क्या वजह रही होगी कि शूटिंग के बीच ही शक्ति कपूर ऐसा करने पर मजबूर हो गए होंगे.
Shakti Kapoor के अनुसार, Govinda न केवल उनके बेहतरीन को-स्टार रहे हैं बल्कि उन्होंने उनके रूप में अपना एक सच्चा दोस्त भी पाया है. गोविंदा के जन्मदिन पर शक्ति ने aajtak.in से खास बातचीत कर अपनी और गोविंदा के कई किस्से शेयर किए हैं.
शक्ति कपूर कहते हैं, हमने लगभग 48 फिल्में साथ की हैं. स्क्रीन पर मैं गोविंदा का दोस्त भी बना हूं और उनके साथ एंटी हीरो भी प्ले कर चुका हूं. स्क्रीन पर हमारी ट्यूनिंग ही इतनी जबरदस्त होती थी कि दर्शक कन्विंस हो जाते थे कि हम यारों के यार और एक दूसरे के पक्के दुश्मन भी हैं. हमारा साथ बहुत ही खूबसूरत रहा है. हमने एक साथ मिलकर कई हिट फिल्में भी दी हैं.
Olympics 2026 की तैयारी में जुटे R Madavan के बेटे वेदांत, दुबई शिफ्ट हुई फैमिली
तो किसी ने कर दिया था काला जादू
गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए शक्ति बताते हैं, एक बार सेट पर उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी. वे अपनी तबीयत को लेकर चिंतित भी हो गए क्योंकि कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उन्हें किस चीज से परेशानी हो रही है. उसे डर लगा कि कहीं कोई मेजर हेल्थ की प्रॉब्लम तो नहीं हो गई. मुझे सेट पर आकर लोगों ने गोविंदा का हाल बताया. मैं भागकर उनके पास गया और लेकिन मैं भी कुछ समझ नहीं पा रहा था. वे बेबस होकर मुझे देख रहे थे कि पता नहीं मुझे क्या हो रहा है. मैंने फौरन उनसे कहा कि ये गले पर तुमने क्या पहना है, तो उन्होंने कहा किसी लड़की ने आकर मेरे गले पर इसे पहना दिया है. मैंने उनसे कहा फौरन उतारो अभी इसी वक्त, मैंने उनके गले से चेन उतार कर फेंक दी और यकीन मानें, दस मिनट में उसकी तबीयत ठीक हो गई जबकि सेट पर पैकअप का प्लान बन चुका था.
गोविंदा-शक्ति की जोड़ी टॉप पर
शक्ति कपूर आगे कहते हैं, मेरी जिंदगी में तीन जुगलबंदी रही है. एक कादर खान- शक्ति कपूर, मिथुन चक्रवर्ती- शक्ति कपूर और इन सबसे ऊपर गोविंदा और शक्ति कपूर, जिसकी जोड़ी को लोग आज भी पसंद करते हैं. हम आज भी कई शोज साथ करते हैं, मैं भगवान से यही दुआ करता हूं कि गोविंदा को लंबी उम्र से नवाजे और वे हमेशा खुश रहे. हम एक परिवार की तरह रहते हैं, उनके बच्चे मेरी गोद में बड़े हुए हैं. मेरा गोविंदा के साथ एक ऐसा नजदीकी रिश्ता है, जो अमर है.
Pornography case पर बोले राजकुंद्रा- 'मैं शर्म से चेहरा झुका लेने वालों में से नहीं हूं'
लगातार शूटिंग के बीच भूल जाते थे बर्थडे
शूटिंग के दौरान बर्थडे के किस्सों पर शक्ति कहते हैं, मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं करियर की शुरुआती दौर में उन्हें बर्थडे तक याद नहीं होता होगा. उस वक्त वे सबसे बिजी एक्टर्स की टॉप लिस्ट में हुआ करते थे. हम एक-एक दिन में पांच से सात फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होते थे. कई बार खुद का होश नहीं होता था, तो बर्थडे फिर भी दूर की बात है. यह संयोग की बात है कि मेरा पिछला बर्थडे गोविंदा के घर पर ही सेलिब्रेट हुआ था. जिसे मैं भूल नहीं सकता, उसने मेरे लिए केक मंगवाया था. गोविंदा संग बिताए लम्हों का तो खजाना है. उसने मेरे सुख-दुख दोनों में ही बहुत साथ दिया है. मुझे जब-जब उनकी जरूरत पड़ी, तो गोविंदा किसी की परवाह किए बगैर हमेशा मेरे लिए खड़े रहे.
कोई प्लानिंग नहीं करते हैं गोविंदा
गोविंदा ऐसा इंसान है, जिसने जिंदगी में आजतक कोई प्लानिंग की ही नहीं है. विरार का छोकरा,आज भी उतना ही सिंपल है. उसकी सादगी बयां ही नहीं की जा सकती है. कोई भी आदमी गोविंदा के पास चला जाए, तो वो फौरन अपनी कुर्सी से उठकर खड़ा हो जाता है. अपनी कुर्सी उसको दे देते हैं. खुद खाने से पहले दूसरे की प्लेट सामने रखते हैं. मैंने आजतक गोविंदा जैसी तहजीब किसी एक्टर में नहीं देखी है. यह रोजाना अपनी मां की चरणों पर हाथ लगाकर काम पर निकला करता था. ये वो मट्टी का आदमी है, जो इन सब वैल्यूज की परवाह करता रहा है. आजतक उसने मुझे कभी शक्ति नहीं बुलाया, पहले भी शक्ति दा कहे थे और आज वही नाम है.