scorecardresearch
 

'अवतार हुई थी ऑफर, 18 करोड़ दे रहे थे जेम्स कैमरून', गोविंदा ने किया दावा

गोविंदा ने हाल ही में दावा किया कि उन्हें जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. उन्हें इसके लिए 18 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे. एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने ही कैमरून को फिल्म का टाइटल भी सुझाया था.

Advertisement
X
Govinda
Govinda

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से तलाक की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में रहे थे. लेकिन अब वो अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. गोविंदा ने दावा किया है कि फिल्म मेकर जेम्स कैमरून ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अवतार में लीड रोल ऑफर की थी. एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने ही कैमरून को फिल्म का टाइटल भी सुझाया था.

Advertisement

अवतार हुई थी ऑफर

मुकेश खन्ना से बातचीत में गोविंदा ने कहा, 'मैंने 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर छोड़ा है और मुझे ये याद है क्योंकि इसे छोड़ना बहुत दर्दनाक था. मैं अमेरिका में एक सरदारजी से मिला था और उन्हें एक बिजनेस आइडिया दिया था जो काम आया. कुछ साल बाद, उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया. उन्होंने मुझे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, इसलिए मैंने इस पर चर्चा करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया. मैंने फिल्म का टाइटल दिया- अवतार.'

'जेम्स ने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो विक्लांग है, इसलिए मैंने कहा कि मैं ये फिल्म नहीं कर रहा हूं. उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपए ऑफर किए थे और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी. मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंट करूंगा, तो मैं अस्पताल में रहूंगा.'

Advertisement

मना कर पछताए गोविंदा?

गोविंदा ने आगे कहा कि, 'हमारा शरीर ही हमारा इकलौता साधन है. कई बार, कुछ चीजें प्रोफेशनल तरीके से बहुत आकर्षक लगती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर पर उनके प्रभावों को भी देखना पड़ता है. कई बार, आपको किसी फिल्म को मना करने के लिए सालों तक लोगों से माफी मांगनी पड़ती है. भले ही वो करीबी हों, लेकिन उनका अहंकार बहुत मजबूत होता है.'

बता दें, गोविंदा और पत्नी सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं. तलाक की अफवाहों ने हर जगह सनसनी मचा दी थी. लेकिन पता चला कि पत्नी सुनीता ने तलाक का नोटिस 6 महीने पहले दी थी, इसके बाद कपल के बीच सुलह हो गई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो, गोविंदा जल्द ही 6 साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. वो हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर नजर आए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement