scorecardresearch
 

ऑनलाइन डेटिंग पर गोविंदा की बेटी की आ रही नई फिल्म, रवीना ने बताई इंसाइड डिटेल्स

एक्टर गोविंद की बेटी टीना आहूजा अपनी नई फिल्म की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. उनकी शॉट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी ओटटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म ऑनलाइन डेटिंग पर आधारित बताई जा रही है.

Advertisement
X
टीना आहूजा
टीना आहूजा

एक्टर गोविंद की बेटी टीना आहूजा अपनी नई फिल्म की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. उनकी शॉट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी ओटटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म ऑनलाइन डेटिंग पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म का गोल आज की नौजवान पीढ़ी को टार्गेट करना है. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है.

Advertisement

गोविंदा की बेटी की नई फिल्म

अब रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया पर टीना की इस नई फिल्म को प्रमोट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- एक मस्त शॉर्ट फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म को मेरी दोस्त पूर्णिमा लामछाने डायरेक्ट कर रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म में टीना आहूजा के अपोजिट मुदित नायार को कास्ट किया गया है. दोनों की ये फ्रेश जोड़ी दर्शकों को पसंद आ सकती है. अपनी फिल्म को लेकर टीना भी खासा उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी फिल्म आज की पीढ़ी के साथ रिलेट कर पाएगी. एक न्यूज पोर्टल को उन्होंने कहा है- प्यार की चाहत में लोग आजकल नई-नई ऐप्स का इस्तेमाल कर एक दूसरे से रूबरू होने की कोशिश करते हैं. कई ऐप्स के बारे में तो उन्हें कुछ पता भी नहीं होता. ऐसे में फिल्म का ये मुद्दा सभी को समझ आ पाएगा.

Advertisement

फिल्म को लेकर उत्साहित टीना

वैसे टीना मानती हैं इस फिल्म को करने में उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है. उनकी नजरों में क्योंकि पूर्णिमा ने बतौर डायरेक्टर इतना बेहतरीन काम किया है कि कलाकारों का काम आसान हो गया है. वे मानती हैं कि पूर्णिमा के दिमाग में ये साफ था कि वे किस मुद्दे पर फिल्म बना रही हैं और उसे किस अंदाज में दर्शकों तक पहुंचाना है. ऐसे में उनके लिए फिल्म करना आसान हो गया. वहीं टीना ने अपने को स्टार मुदित नायर की भी जमकर तारीफ की है. वे कहती हैं- मुदित एक शानदार कलाकार हैं. वे काफी सटीक एक्टिंग करते हैं. मैं चाहती हूं कि मैं इस टीम के साथ मिलकर और भी कई फिल्मों में काम करूं. अब दर्शकों का गोविंदा की बेटी ये पेशकश कितनी पसंद आती है ये तो समय ही बताएगा, लेकिन इससे पहले उन्होंने सेकेंड हेंड हस्बैंड जैसी फिल्मों में काम कर रखा है,लेकिन उन्हें दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

Advertisement
Advertisement