scorecardresearch
 

Govinda-Krushna Abhishek Patch up: कृष्णा के आंसू देख पिघले गोविंदा, 6 साल के मनमुटाव के बाद भांजे को किया माफ, बोले- रिलैक्स, कोई दिक्कत नहीं है

Govinda-Krushna Abhishek Patch up: जिस घड़ी का फैंस को इंतजार था आखिर वो पल आ गया. कृष्णा अभिषेक की माफी को उनके मामा गोविंदा ने स्वीकार कर लिया है. सालों बाद दोनों के बीच पैचअप हो गया है. इस खबर ने दोनों के फैंस का दिल खुश कर दिया है. होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में ये पैचअप हुआ है. तो चलिए खुश हो जाइए.

Advertisement
X
गोविंदा-कृष्णा अभिषेक
गोविंदा-कृष्णा अभिषेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामा से माफी मांगते हुए रो पड़े थे कृष्णा
  • गोविंदा-कृष्णा की तस्वीरें वायरल
  • गोविंदा-कृष्णा के बीच विवाद की वजह कश्मीरा?

...तो आखिरकार वो दिन आ ही गया जब फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर मामा-भांजे के बीच कोल्ड वार खत्म हो गई. नहीं समझे? अरे ची ची मामा गोविंदा ने फाइनली अपने प्यारे भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है. सालों से दोनों के बीच तनाव चल रहा था. रुठे मामा को मनाने के लिए कृष्णा कई दफा पब्लिकली माफी मांगते दिखे. दोनों के बीच पैचअप का बहुत बड़ा क्रेडिट जाने माने होस्ट मनीष पॉल को जाता है. उन्होंने वो कर दिखाया जिसमें हर कोई फेल हुआ.

Advertisement

मनीष पॉल के शो में पैचअप

मनीष पॉल का पॉडकास्ट शो इस ऐतिहासिक पैचअप का गवाह बना है. इस शो में पिछले दिनों कृष्णा ने रोते हुए अपने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी. कृष्णा के बाद अब गोविंदा ने मनीष पॉल के शो में शिरकत की है. उन्होंने खुले दिल से अपने भांजे की माफी को स्वीकार किया है. मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर गोविंदा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक्टर से कहते हैं- कृष्णा यहां पर आकर माफी मांगकर गया है. सर आपको अगर उसे कुछ कहना है तो कहें प्लीज. ये मेरी रिक्वेस्ट है.

क्या स्टार किड हैं Kiara Advani, सलमान खान के साथ कैसा रिश्ता? जानें सभी सवालों के जवाब

गोविंदा ने भांजे को किया माफ

गोविंदा ने फिर कृष्णा अभिषेक के माफीनामे पर बोलते हुए कहा- कृष्णा के लिए, आरती के लिए आप लोग मेरी फेवरेट बहन के बच्चे हो. मुझे अपनी बहन से बेहद प्यार मिला था. आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए. इस बात का मुझे बहुत दुख है. पर मैं ऐसा नहीं हूं कि मेरे किसी भी व्यवहार की वजह से आप दुखी हों. आप भी वो नहीं हैं. आपके लिए सदैव ही वो माफी है. प्लीज रिलैक्स, आपके साथ कोई दिक्कत नहीं है. भगवान आपका भला करे, ऑल द बेस्ट, मेहनत करते रहो.

Advertisement

मनीष पॉल के इस वीडियो पर कृष्णा अभिषेक का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कमेंट बॉक्स में अपने मामा पर प्यार लुटाया है. कृष्णा ने लिखा- मैं भी आपसे बेहद प्यार करता हूं. इसके बाद कॉमेडियन ने हार्ट इमोजी भी बनाया है.

12 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग बीच पर चिल कर रहीं किम कर्दाशियां, Kiss करते हुए शेयर की फोटो

कृष्णा अभिषेक ने क्या कहा था?
कृष्णा अभिषेक ने मनीष पॉल के शो पर मामा गोविंदा से माफी मांगते हुए कहा था- चीची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपको बहुत मिस करता हूं. कभी पेपर्स और उन चीजों पर मत जाना कि मीडिया में क्या आ गया है और क्या लिखा है. मैं एक ही चीज कहूंगा कि बहुत मिस करता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे जो बेबीज हैं वे मेरे मामा के साथ खेलें. अपनी बात कहते हुए कृष्णा रो भी पड़े थे.

कबसे शुरू हुआ दोनों का विवाद?
साल 2016 से गोविंदा और कृष्णा के रिश्ते खटकने लगे थे. गोविंदा ने जग्गा जासूस से कमबैक किया था. वे अपनी मूवी का प्रमोशन करने कृष्णा के शो की बजाय कपिल के शो में गए थे. फिर 2018 में कश्मीरा ने कमेंट किया था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं. सुनीता के मुताबिक कश्मीरा ने ये कहकर गोविंदा को ताना मारा था. तभी से दोनों परिवारों के रास्ते अलग हो गए थे. सुनीता और कश्मीरा शाह दोनों ने ही पब्लिकली एक दूसरे को काफी कुछ कहा था. गोविंदा जब जब अपने परिवार संग कपिल के शो में पहुंचे कृष्णा उस एपिसोड का हिस्सा नहीं होते थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement