गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं. उनका चार्म आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. फिर भी माना जाता है कि शोबिज वर्ल्ड में उन्हें उनके हिस्से की सक्सेस नहीं मिली है. वो स्टारडम जो वो डिजर्व करते थे, उन्हें कभी मिल नहीं पाई. ऐसा ही कुछ फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी मानते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि गोविंदा ने 10 साल तक ब्लॉकबस्टर्स दिए हैं, लेकिन उन्हें उसका सही हिसाब नहीं मिल पाया.
गोविंदा को नहीं मिला उनका हक
रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म सर्कस के प्रमोशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. रोहित की फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, टीकू तलसानिया, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स शामिल हैं. कॉमेडी जॉनर की ये फिल्म विलियम शेक्सपीयर की नॉवल द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर बनी है. पिंकविला से एक्सक्लुसिव बातचीत में रोहित ने फिल्म को लेकर बात की, वहीं गोविंदा जो आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, उनके करियर चॉइस और सक्सेस पर भी अपनी राय दी.
रोहित ने कहा- लगातार दस साल तक उस इंसान ने सिर्फ ब्लॉक बस्टर्स दिए. गोविंदा और डेविड धवन ने मिलकर शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, जोड़ी नंबर वन और हसीना मान जाएगी जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी. मुझे नहीं लगता कि उन्हें उनका सही हक मिल पाया, वरना वो सबसे बड़े सुपरस्टार होते. अब सोशल मीडिया है, एक चलती है तो सब चिल्लाते हैं. उन्होंने दस साल तक लगातार हिट्स दिए हैं.
गोविंदा ने दिए लगातार हिट्स
गोविंदा आज यानी 21 दिसंबर को अपना जन्म दिन मना रहे हैं. वो 60 साल के होने जा रहे हैं. 1986 में इल्जाम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गोविंदा ने लगातार हिट फिल्मों में काम किया. डायरेक्टर डेविड धवन के साथ उनकी जोड़ी को ब्लॉकबस्टर माना जाता था. हाल ही में गोविंदा जी टीवी के डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स रिएलिटी शो में बतौर जज नजर आए थे. इस शो को हाईएस्ट टीआरपी मिली थी. गोविंदा के खाते में अब भी कई फिल्में हैं.
रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस 23 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर सिंह के साथ एक स्पेशल गाना किया है. रोहित शेट्टी सर्कस के अलावा एक वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स भी डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में होंगे. ये कॉप एक्शन ड्रामा अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.