scorecardresearch
 

'गोविंदा की वजह से विदेश में 3 दिन तक रुकी रही शूटिंग' प्रोड्यूसर के दावे पर मैनेजर ने दी सफाई, बोले- अब क्या मतलब

वाशु भगनानी ने कहा था कि हीरो नंबर वन की शूटिंग में गोविंदा की वजह से काफी देरी हुई थी. उनकी वजह से तीन दिन तक विदेश में हो रही शूटिंग को रोकना पड़ा था. इस पर गोविंदा की टीम ने जवाब दिया है. मैनेजर शशि के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा

बॉलीवुड के लवेबल एक्टर गोविंदा की चर्चा हमेशा ही होती है, चाहे वो पर्दे पर दिख रहे हो या नहीं. एक्टर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. वहीं गोविंदा के बारे में लेट लतीफी के किस्से भी मशहूर हैं, जो कि कोई ना कोई सुनाता ही रहता है. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने सुनाया था, लेकिन ये बात गोविंदा की टीम को नागवार गुजरी. गोविंदा के मैनेजर ने इस पर अपनी नाराजगी जताई और पूरी बात को खारिज किया है. 

Advertisement

TOI से बातचीत में गोविंदा के मैनेजर शशि सिंहा ने बताया कि उस दौरान वही गोविंदा का कामकाज संभालते थे. शशि के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. साथ ही कहा कि वैसे भी इन बातों का अब कोई मतलब नहीं है. 

मैनेजर ने जताई आपत्ति

शशि बोले- मुझे ऐसा कोई इंसीडेंट याद नहीं आ रहा है. उस दौरान मैं उनके हर काम का जिम्मेदार हुआ करता था, उनकी सभी फिल्मों के कोऑर्डिनेशन को मैं ही देखता था. अगर वो कभी 2-3 घंटे लेट हो भी जाते थे तो तबीयत खराब होने की वजह से या फ्लाइट में देरी की वजह से. बल्कि वाशु भगनानी जी ने भी ये माना है कि गोविंदा जी भले ही देरी से आते थे, लेकिन अपना काम कम्प्लीट कर के जाते थे. 

हालांकि शशि ने हैरानी जताई कि प्रोड्यूसर अब क्यों इन बातों को दोहरा रहे हैं. उन्होंने कहा- हम सभी वाशु सर का बहुत सम्मान करते हैं. हमने अपने शुरुआती दिनों में उनके साथ बहुत काम किया है. मैं इन सभी सालों में प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के बीच की एक कड़ी रहा हूं. इतने सालों के बाद अब गोविंदा जी के लिए ये सब बातें कहने का कोई मतलब नहीं है. यदि उन्हें कोई समस्या है तो हम उनके साथ बैठकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

गोविंदा ने की भरपाई

बता दें, Reviewron’s YouTube channel से बातचीत में वाशु भगनानी ने कहा था कि हीरो नंबर वन की शूटिंग में गोविंदा की वजह से काफी देरी हुई थी. उनकी वजह से तीन दिन तक विदेश में हो रही शूटिंग को रोकना पड़ा था. उस इंसीडेंट को याद कर प्रोड्यूसर ने बताया था कि उन्हें गोविंदा को कॉल कर बुलाना पड़ा था. वो इतने अपसेट हो गए थे इस बात पर कि कॉल कर उन्होंने गोविंदा से कहा था कि अगर आप सेट पर नहीं आए तो हम वापस आ जाएंगे. इसके बाद गोविंदा सुबह 6 बजे स्विजरलैंड पहुंचे थे. 

वाशू ने बताया था कि वो परेशान हो गये और बोले कि मैं आ रहा हूं. गोविंदा सुबह 6 बजे पहुंचे. मैं उन्हें एयरपोर्ट पर लेने गया. वो वैन में बैठे और हमने 10-15 मिनट तक एक-दूसरे से बात नहीं की. फिर उन्होंने कहा कि मैं शेव करना चाहता हूं और मैंने सोचा कि हमें ऐसी जगह कहां मिलेगी जो सुबह 6 बजे खुलती हो. मैं उन्हें पेट्रोल पंप पर ले गया. हमें एक यूरो या कुछ और कीमत पर एक मामुली सा रेजर मिला. वहां बाथरूम में उन्होंने जल्दी-जल्दी शेव की. साढ़े सात बजे उन्होंने पहला शॉट दिया. ये फिल्म का नंबर 1 गाना था. उन्होंने एक ही दिन में 70 प्रतिशत गाना खत्म कर दिया. वो तीन दिनों तक वहां नहीं थे लेकिन उन्होंने इसका 70 प्रतिशत हिस्सा एक दिन में ही खत्म कर दिया. ये सच में एक बेहतरीन बात है.

Live TV

Advertisement
Advertisement