scorecardresearch
 

गोविंदा को एयरपोर्ट पर मिला अपना हमशक्ल, कन्फ्यूज फैन्स बोले, 'भाई रियल कौन सा है?'

हाल ही में एयरपोर्ट पर गोविंदा से अपने हमशक्ल से मिलते नजर आए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसे देखकर फैन्स कन्फ्यूज हो गए. जहां बहुत लोगों ने पूछा कि दोनों में से असली गोविंदा कौन है? वहीं कईयों ने तो हमशक्ल को असली गोविंदा समझ लिया.

Advertisement
X
अपने हमशक्ल के साथ गोविंदा
अपने हमशक्ल के साथ गोविंदा

80s और 90s में थिएटर्स में राज करने वाले स्टार गोविंदा की अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आजकल भले गोविंदा फिल्मों में न दिखते हों लेकिन टीवी पर उनकी फिल्में आज भी जब दिखाई जाती हैं तो दर्शक स्क्रीन से चिपके रहते हैं. रियल लाइफ में गोविंदा के दिखने पर आज भी ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए फैन्स का तांता लग जाता है. 

Advertisement

हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए गोविंदा के वीडियो ने फैन्स को बहुत कन्फ्यूज किया. वो अपनी पत्नी के साथ फ्लाइट लेने एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन तभी उनसे मिलने एक खास शख्स आया जिसे देखकर गोविंदा सरप्राइज हो गए और जनता कन्फ्यूज. 

गोविंदा और उनका हमशक्ल 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें गोविंदा एयरपोर्ट पर अपने हमशक्ल के साथ नजर आ रहे हैं. ब्लैक शर्ट और जींस में एयरपोर्ट पहुंचे गोविंदा से मिलने उनका एक हमशक्ल आ पहुंचा. गोविंदा के हमशक्ल ने मरून कलर का सूट पहना हुआ था और सनग्लास लगा रखे थे.उसने गोविंदा को एक बुके देकर ग्रीट किया. दोनों की सूरत इतनी ज्यादा मिल रही थी कि मौके पर मौजूद लोग भी हैरान नजर आए. गोविंदा के साथ ट्रेवल कर रहीं उनकी पत्नी सुनीता आहूजा फोटोग्राफर्स के लिए साइड हो गईं, ताकि वो दोनों की तस्वीरें ले सकें. यहां देखिए वीडियो:

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @varindertchawla

फैन्स हुए कन्फ्यूज 
सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो आने के बाद बहुत तेजी से वायरल हुआ. फैन्स के कमेंट्स बता रहे हैं कि गोविंदा और उनके हमशक्ल को साथ में देखकर जनता कितनी कन्फ्यूज है. जहां एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई रियल कौन सा है?' वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने पहले हमशक्ल को, असली गोविंदा समझ लिया था. एक कमेंट आया, 'मुझे रेड सूट वाला असली गोविंदा लगा.' 

गोविंदा की बात करें तो वो हाल ही में एक म्यूजिक रियलिटी शो के स्पेशल एपिसोड में पर नजर आए थे. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी तीन भी थीं. जनता को दिल खुश करने वाला एक मोमेंट देते हुए गोविंदा ने स्टेज पर अपनी वाइफ के साथ डांस भी किया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. सुनीता ने शो पर कहा, 'इन्होने आज तक मेरे साथ डांस नहीं किया.'

 

Advertisement
Advertisement