scorecardresearch
 

Govinda Song: छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग गोविंदा का डांस, ट्रोल हुए तो सपोर्ट में उतरे फैंस

गोविंदा को आखिरी बार फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. अब एक्टर अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. सोमवार को यह रिलीज होने वाला है. वीडियो का नाम है 'चश्मा चढ़ा के'. ऑनलाइन इस गाने का टीजर रिलीज किया जा चुका है. इस 30 सेकेंड के क्लिप में गोविंदा पीले रंग की Lamborghini से उतरते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोविंदा का आ रहा नया गाना
  • कुछ यूजर्स उड़ा रहे एक्टर की खिल्ली

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को आखिरी बार फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. अब एक्टर अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. सोमवार को यह रिलीज होने वाला है. वीडियो का नाम है 'चश्मा चढ़ा के'. ऑनलाइन इस गाने का टीजर रिलीज किया जा चुका है. इस 30 सेकेंड के क्लिप में गोविंदा पीले रंग की Lamborghini से उतरते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गोविंदा का रिलीज होने वाला है नया गाना
इस टीजर में आप देख सकते हैं कि गोविंदा के साथ शनाया कौर नजर आ रही हैं जो एक्टर से उम्र में काफी यंग हैं. दोनों ही यॉट पर 90 के दशक का एक डांस स्टेप रीक्रिएट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए गोविंदा ने कैप्शन में लिखा, "हेलो दोस्तों, 6 दिसंबर 2021 को मेरा दूसरा गाना चश्मा चढ़ा के रिलीज हो रहा है. उम्मीद करता हूं कि यह गाना आप लोगों को पसंद आए."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

पिछले महीने गोविंदा ने अपना एक गाना रिलीज किया था, जिसका नाम था 'आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा'. फैन्स गोविंदा के आने वाले म्यूजिक वीडियो पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "सर 500 करोड़ और ले लो, पर जल्दी रिलीज करो." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "क्या बात है, बहुत शानदार गाना नजर आ रहा है, आप सच में हीरो नंबर 1 हैं."

Advertisement

गोविंदा ने कहा- 20 साल से नेपोटिज्म का शिकार, कुछ लोगों ने बदनाम किया

एक फैन गोविंदा के बचाव में उतरा है. कई लोगों का कहना है कि गोविंदा काफी यंग एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे में फैन ने लिखा, "भाई शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार, फिल्मों में यह सब कर रहे हैं, वे जवान हैं क्या?" गोविंदा अपने कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने फिल्मों में कॉमेडी रोल अदा किए हैं. इसमें 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement