scorecardresearch
 

लेटलतीफ गोव‍िंदा संग कैसे किया काम? भूलभुलैया के डायरेक्टर ने बताया खास फॉर्मूला

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनीस ने बताया कि सलमान से ज्यादा गोविंदा फिल्म सेट पर लेट आते थे. किस तरह डारेक्टर्स उनकी इस आदत से परेशान रहते हैं. और किस तरह काम करते हैं. अनीस ने कहा- मैं सलमान और गोविंदा समय से आएंगे, ये बिल्कुल भी एक्स्पेक्ट नहीं करता हूं.

Advertisement
X
अनीस बज्मी
अनीस बज्मी

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म इंडस्ट्री को काफी अच्छी मूवीज दी हैं. इन्होंने सलमान खान को काफी सारी फिल्मों में कास्ट किया है. 'नो एंट्री' और 'रेडी' में सलमान ने अलग तरह का रोल अदा किया है. वहीं, एक्टर गोविंदा के साथ अनीस ने बतौर स्क्रीनराइटर कुछ फिल्मों में काम किया है. इसमें 'शोला और शबनम', 'राजा बाबू' और 'दीवाना मस्ताना' फिल्में रही हैं. 

Advertisement

अनीस ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनीस ने बताया कि सलमान से ज्यादा गोविंदा फिल्म सेट पर लेट आते थे. किस तरह डारेक्टर्स उनकी इस आदत से परेशान रहते हैं. और किस तरह काम करते हैं. Mashable India संग बातचीत में अनीस ने कहा- मैं सलमान और गोविंदा समय से आएंगे, ये बिल्कुल भी एक्स्पेक्ट नहीं करता हूं. बल्कि मैं उनके हिसाब से अपना शेड्यूल मेनटेन करता हूं. आपको उन लोगों का वर्किंग स्टाइल जानना जरूरी है जिनके साथ आप कोलैबोरेट कर रहे हैं. अगर आपको ठीक लगता है तो काम करिए. अगर नहीं तो मत करिए. 

गोविंदा सेट पर लेट आते हैं तो मेरे लिए ये न तो न्यूज है और न ही शॉक है. मुझे बल्कि इस बात को सुनकर शॉक लगेगा कि गोविंदा समय से सेट पर आए हैं. और उन्होंने मुझे कभी ऐसा शॉक नहीं दिया है. मुझे पता है कि अगर मैं गोविंदा को 9 बजे कहूंगा आने के लिए तो वो 12 बजे आएंगे. ऐसे में मैं अपने बाकी के काम उस समय निपटा लेता हूं. 

Advertisement

कई स्टार्स ने गोविंदा के सेट पर लेट आने को लेकर बात की है. कई बार तो वो काम पर ही नहीं आते थे, वो भी बिना बताए इसके बारे में भी काफी बातें बनी हैं. प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने भी इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एक बार फिल्म 'हीरो नं 1' में 75 लोग क्रू साथ के स्विट्जरलैंड आ चुके थे और गोविंदा 3 दिन लेट आए. 3 दिन तक सभी लोग खाली बैठे रहे. मैंने बाद में गोविंदा को कॉल की और अपनी नाराजगी जाहिर की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement