scorecardresearch
 

इस बॉलीवुड फिल्म में गाना गा चुकी हैं ग्रैमी जीतने वाली पाकिस्तानी सिंगर Arooj Aftab

अरूज आफताब को अपने गाने मोहब्बत (Mohabbat) के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस (Best Global Music Performance) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरूज बॉलीवुड की एक जानी मानी फिल्म में भी गाना गा चुकी हैं? हम बता रहे हैं कौन हैं अरूज आफताब और कैसा रहा है उनका करियर.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सिंगर अरूज आफताब
पाकिस्तानी सिंगर अरूज आफताब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरूज आफताब ने जीता अवॉर्ड
  • हिंदी फिल्म में गा चुकी हैं अरूज
  • मेघना गुलजार ने बनाई थी फिल्म

पाकिस्तानी सिंगर अरूज आफताब (Arooj Aftab) इस समय सांतवे आसमान पर हैं. अरूज ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपना पहला ग्रैमी  जीत लिया है. इसी के साथ वह ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई है. अरूज आफताब इतिहास रचने के बाद बेहद खुश हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों से उन्हें मुबारकबाद मिल रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर अरूज आफताब हैं कौन.

Advertisement

इस गाने के लिए मिला अवॉर्ड

अरूज आफताब को अपने गाने मोहब्बत (Mohabbat) के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस (Best Global Music Performance) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था. लेकिन इसे जीता पॉप सिंगर ओलिविया रॉड्रिगो ने. अपना पहला ग्रैमी जीतने के बाद अरूज आफताब ने स्टेज पर सभी का शुक्रिया करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है वह खुशी से बेहोश हो जाएंगी.

कौन हैं अरूज आफताब?

37 साल की अरूज आफताब का जन्म सऊदी अरब के रियाद में 11 मार्च 1985 को हुआ था. उनके माता-पिता पाकिस्तानी हैं. 10 साल की उम्र में अरूज अपने पेरेंट्स के साथ पाकिस्तान के लाहौर में शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने गिटार बजाना सीखा. साथ ही बेगम अख्तर, हरिप्रसाद चौरसिया, Mariah Carey और बिली हॉलिडे जैसे आर्टिस्ट को सुनकर अपना स्टाइल ईजाद किया. उस समय अरूज आफताब ऐसे देश में रह रही थीं जहां से वेस्टर्न इंडस्ट्री में जा पाना मुश्किल था. साथ ही इंडेपेंडेंट म्यूजिक के लिए मौकों की कमी थी. 

Advertisement

Grammy 2022: पाकिस्तानी आर्टिस्ट Arooj Aftab ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, बोलीं- खुशी से बेहोश हो जाऊंगी

वह पाकिस्तान में अपने म्यूजिक को प्रमोट जरूर करती थीं. 2000s के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले पहले आर्टिस्ट में से एक अरूज आफताब थी. उनके गाने मेरा प्यार और हालेलूइया ने पाकिस्तानी इंडी म्यूजिक को लॉन्च किया था. इसके बाद साल 2005 में 19 साल की उम्र में वह अमेरिका शिफ्ट कर गईं. यहां पर उन्होंने Berklee College of Music से म्यूजिक प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग और जैज कम्पोजीशन की पढ़ाई की. साल 2010 में वह न्यूयॉर्क शिफ्ट हुईं और बतौर एडिटर काम करना शुरू किया. साथ ही फिल्मों में म्यूजिक देने लगीं.

मेघना गुलजार की फिल्म में गाया गाना

साल 2014 में अरूज आफताब ने अपना म्यूजिक एल्बम 'बर्ड अंडर वॉटर' लॉन्च किया था. अरूज आफताब ने 2015 में आई मेघना गुलजार की फिल्म तलवार के गाने इंसाफ को गाया भी था. इस गाने को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया था.

इसके बाद उन्होंने 2017 में आई डॉक्यूमेंट्री Armed With Faith में बतौर एडिटर काम किया था. इसके लिए उन्हें 2018 में एमी अवॉर्ड भी मिला था. अरूज की दूसरी एल्बम का नाम Siren Islands था. उनकी तीसरी एल्बम Vulture Prince थी. इस एल्बम को काफी सराहा गया था.

The Crown एक्ट्रेस ने पहना भेड़ की खाल से बना मल्टीकलर गाउन, 4 लाख से भी ज्यादा है कीमत

Advertisement

बराक ओबामा ने की थी तारीफ

Vulture Prince एल्बम के गाने मोहब्बत को यूएस के एक्स प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने अपने समर फेवरेट फॉर 2021 लिस्ट में शुमार किया था. इसके बाद इस एल्बम और अरूज को और फेम मिला. टाइम ने मोहब्बत सॉन्ग को 2021 के बेस्ट गानों में से एक बताया था. वहीं वल्चर प्रिंस को 2021 की बेस्ट एल्बम बताया गया था. अरूज आफताब, कोक स्टूडियो 2022 में मेहरम नाम के गाने को भी गा चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement