scorecardresearch
 

आमिर खान के बेटे जुनैद की फ‍िल्म 'महाराज' से हटा बैन, Netflix पर हुई रिलीज

खबर आ रही है कि तीन दिन तक चली सुनवाई के बाद फिल्म की रिलीज पर से रोक हटा दी गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज भी हो चुकी है. फैन्स इसे देख सकते हैं.

Advertisement
X
महाराज फिल्म
महाराज फिल्म

आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान फिल्म 'महाराज' से डेब्यू करने वाले हैं. ये फिल्म बीते 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने इसपर स्टे लगा दिया. कुछ लोगों को इसमें दिखाए जाने वाले  कई सीन पर आपत्ति थी. कोर्ट ने नोटिस जारी कर कहा था कि इस फिल्म की रिलीज पर अभी के लिए रोक लगा दी जाए. 

Advertisement

फिल्म से हटाया गया स्टे ऑर्डर
पर अब खबर आ रही है कि तीन दिन तक चली सुनवाई के बाद फिल्म की रिलीज पर से रोक हटा दी गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज भी हो चुकी है. फैन्स इसे देख सकते हैं.

क्या था मामला?
भगवान कृष्ण और वल्लभचार्य के भक्तों ने 'महाराज' फिल्म पर पेटीशन फाइल की है. पेटीशन में लिखा गया है कि ये फिल्म 1862 के लाइबल महाराज केस पर आधारित है जो पब्लिक ऑर्डर पर खराब असर डालती है. साथ ही इसमें कहा गया है कि ये फिल्म हिंदू धर्म को भी आहत करती है. 

पेटीशनर भरत मांडलिया और बाकी के लोगों ने इसे दर्ज कराया है. इनका प्रतिनिधित्व एडवोकेट मिहिर जोशी और केयूर गांधी ने किया है. उन्होंने जस्टिस को बताया कि बॉम्बे के सुप्रीम कोर्ट के अंग्रेज न्यायाधीशों द्वारा लिया गया फैसला हिंदू धर्म की निंदा करता है. साथ ही भगवान कृष्ण के साथ-साथ  भक्ति गीतों के खिलाफ गंभीर रूप से निंदनीय टिप्पणियां करता है. हम लोगों ने फिल्ममेकर्स से फिल्म की रिलीज से पहले प्राइवेट स्क्रीनिंग की डिमांड की थी, लेकिन उसपर कोई जवाब नहीं आया. 

Advertisement

150 साल से ज्यादा पुरानी कहानी लेकर आ रही 'महाराज' में जुनैद ने जर्नलिस्ट करसनदास मूलजी का किरदार निभाया है. फिल्म में जुनैद के सामने जयदीप विलेन के रोल में हैं. 'महाराज' की रिलीज डेट पास आई तो सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने और नेटफ्लिक्स का बॉयकॉट की डिमांड वाले हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

लोग आरोप लगा रहे हैं कि ये फिल्म और नेटफ्लिक्स 'एंटी हिंदू' कॉन्टेंट प्रमोट कर रही है. विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सनातन धर्म का अपमान नहीं सहा जाएगा. 'महाराज' फिल्म को बैन किया जाए. #BoycottNetflix.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement