गली बॉय फिल्म से चर्चा में आए रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC Tod Fod की अचानक मौत ने सभी को गहरा झटका दिया है. धर्मेश महज 24 साल के थे. ऐसे में उनकी मौत ने फैंस के सामने कई सवाल छोड़ दिए थे. अब धर्मेश की मां ने एक इंटरव्यू में बेटे की मौत की वजह से पर्दा उठाया है. इसी के साथ उन्होंने धर्मेश की बीमारी का भी ब्यौरा दिया है.
एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में धर्मेश की मां ने खुलासा किया कि उनके बेटे का निधन नासिक में एक वर्क ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि धर्मेश को पिछले चार महीनों के अंदर दो हार्ट अटैक्स आ चुके हैं. उसकी सर्जरी भी हुई थी. रैपर की मां ने कहा कि धर्मेश को पहला हार्ट अटैक चार महीने पहले आया था, जब वह लद्दाख में अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर था.
जब मां को ICU में छोड़ Bharti Singh को करनी पड़ी थी कॉमेडी, याद किए पुराने दिन
घरवालों को ऐसे पता चला
दूसरी बार उसे घर पर हार्ट अटैक आया, जब परिवार को उसकी इस बीमारी का पता चला. इतनी कम उम्र में बेटे को गंवाने का दुख बयां करते हुए वे कहती हैं 'उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी पर वह कभी आराम नहीं करता था. वह रैप के लिए दीवाना था और संगीत को अपनी जिंदगी से ज्यादा प्यार करता था. मेरा बच्चा अब जा चुका है और मैं उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाई.'
नासिक जाने से पहले मना ली थी राखी
धर्मेश की मां ने यह भी बताया कि उसके बेटे को इस बात का एहसास पहले से ही था कि वह इस बार घर लौटकर नहीं आ रहा है. उसने होली से एक दिन पहले ही राखी मना ली थी और फिर नासिक के लिए निकला था. उसकी दो छोटी बहने हैं. मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या आया, पर उसने राखी मनाई, सिर्फ बहनों के साथ ही नहीं बल्कि अपनी कजिन्स के साथ भी.
Jr NTR की शादी में फंसा था कानूनी पेच, एक साल इंतजार के बाद लिए सात फेरे
धर्मेश ने गली बॉय फिल्म में इंडिया 91 गाने का साउंडट्रैक दिया था. एक रैपर के तौर पर पहले से चर्चित धर्मेश, इस फिल्म के जरिए और भी बड़ा नाम बन गए थे. उनके निधन पर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और जोया अख्तर ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है.