scorecardresearch
 

24 साल के Gully Boy फेम रैपर MC Tod Fod का निधन, स्ट्रोक की वजह से हुई मौत

एमसी तोड़ फोड़ के बैंड स्वदेशी ने रैपर के निधन की पुष्ट‍ि की है. उन्होंने एमसी तोड़ फोड़ को श्रद्धांजल‍ि देते हुए लिखा- 'कभी सोचूं कहीं चले जाने की दूर...कोई ठ‍िकाने बस जाऊं जो ना हो ज्यादा मशहूर... जहां ले जाती रहे मन को भाए वो मैं करूं... ऐसे जीना रहना... क‍िया मैंने यहीं से शुरू- Todfod.'

Advertisement
X
MC Tod Fod-रणवीर सिंह
MC Tod Fod-रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MC Tod Fod का निधन
  • गली बॉय फ‍िल्म में इंड‍िया 91 ट्रैक किया था रैप
  • रणवीर-सिद्धांत ने जताया शोक

गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) का निधन हो गया है. धर्मेश की मौत की जानकारी उनके बैंड 'स्वदेशी मूवमेंट' ने सोशल मीड‍िया पर दी थी. र‍िपोर्ट्स की मानें तो एमसी तोड़ फोड़ का निधन स्ट्रोक की वजह से हुआ है. 

Advertisement

इंड‍िया टुडे से बातचीत में रैपर के दोस्त ने कहा कि एमसी तोड़ फोड़ को स्ट्रोक आया था. उन्होंने कहा- 'वो दूसरी बीमार‍ियों से जूझ रहा था लेक‍िन रव‍िवार को स्ट्रोक आने की वजह से उसकी मौत हो गई.' 

कौन है एमसी तोड़ फोड़? 

धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिर‍िक्स के लिए पहचाना जाता है. वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे. उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आल‍िया भट्ट स्टारर फ‍िल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंड‍िया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी.

24 साल की उम्र में छोड़ी दुन‍िया 

रैपर महज 24 साल के थे क‍ि उन्होंने दुन‍िया को अलव‍िदा कह दिया. इतनी कम उम्र में अचानक उनके निधन की खबर से रैपर के फैंस शॉक में हैं. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है क‍ि धर्मेश परमार अब इस दुन‍िया में नहीं रहे. एक्टर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी, जोया अख्तर ने भी धर्मेश की मौत पर दुख जताया है. 

Advertisement

Kashmir files की कमाई से पंडितों की करेंगे मदद? डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये जवाब

MC Tod Fod

धर्मेश के बैंड ने उन्हें दिया ट्र‍िब्यूट 

धर्मेश के बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेला में अपना आख‍िरी gig परफॉर्म किया. आपको वहां होना चाह‍िए था, लाइव म्यूज‍िक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए. तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जर‍िए जिंदा रहोगे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बड़ी राहत, राजस्थान हाई कोर्ट ने ट्रांसफर याचिका की मंजूर

'कभी सोचूं कहीं चले जाने की दूर...कोई ठ‍िकाने बस जाऊं जो ना हो ज्यादा मशहूर... जहां ले जाती रहे मन को भाए वो मैं करूं... ऐसे जीना रहना... क‍िया मैंने यहीं से शुरू- Todfod.'. सोमवार को धर्मेश का अंत‍िम संस्कार किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement