
गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) का निधन हो गया है. धर्मेश की मौत की जानकारी उनके बैंड 'स्वदेशी मूवमेंट' ने सोशल मीडिया पर दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एमसी तोड़ फोड़ का निधन स्ट्रोक की वजह से हुआ है.
इंडिया टुडे से बातचीत में रैपर के दोस्त ने कहा कि एमसी तोड़ फोड़ को स्ट्रोक आया था. उन्होंने कहा- 'वो दूसरी बीमारियों से जूझ रहा था लेकिन रविवार को स्ट्रोक आने की वजह से उसकी मौत हो गई.'
कौन है एमसी तोड़ फोड़?
धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिरिक्स के लिए पहचाना जाता है. वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे. उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंडिया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी.
24 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया
रैपर महज 24 साल के थे कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. इतनी कम उम्र में अचानक उनके निधन की खबर से रैपर के फैंस शॉक में हैं. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि धर्मेश परमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी, जोया अख्तर ने भी धर्मेश की मौत पर दुख जताया है.
Kashmir files की कमाई से पंडितों की करेंगे मदद? डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये जवाब
धर्मेश के बैंड ने उन्हें दिया ट्रिब्यूट
धर्मेश के बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेला में अपना आखिरी gig परफॉर्म किया. आपको वहां होना चाहिए था, लाइव म्यूजिक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए. तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जरिए जिंदा रहोगे.'
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बड़ी राहत, राजस्थान हाई कोर्ट ने ट्रांसफर याचिका की मंजूर
'कभी सोचूं कहीं चले जाने की दूर...कोई ठिकाने बस जाऊं जो ना हो ज्यादा मशहूर... जहां ले जाती रहे मन को भाए वो मैं करूं... ऐसे जीना रहना... किया मैंने यहीं से शुरू- Todfod.'. सोमवार को धर्मेश का अंतिम संस्कार किया गया.