जाह्रवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है. फिल्म ने लगातार ये आलोचना झेली है कि इसमें भारतीय वायुसेना को खराब छवि में दिखाया गया है. दूसरी तरफ एक्टर पंकज त्रिपाठी के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में उन्होंने गुंजन के पिता का रोल निभाया है. उनके काम की सभी जगह तारीफ हो रही है. हर कोई फिल्म में पिता-बेटी की बॉन्डिंग को खूब पसंद कर रहा है.
पंकज त्रिपाठी ने की गुंजन के पिता की तारीफ
लेकिन पंकज त्रिपाठी को लगता है कि असल तारीफ के हकदार गुंजन सक्सेना के पिता अनूप सक्सेना हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि गुजंन सक्सेना जैसे पिता की समाज को सख्त जरुरत है. वे मानते हैं कि क्योंकि गुंजन को अपने टाइम में वो सपोर्ट मिला इसलिए उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया. वे कहते हैं- गुंजन के पिता ने उनको काफी प्रेरित किया, इसलिए वो इतनी हिम्मत दिखा पाईं. उनको ऐसी सीख दी गई कि वे बाहर भी निडर बन काम कर पाईं. मैंने खुद ये रोल इसी बात से प्रेरित होकर किया है.
बेटी को देते ये सीख
अब पंकज त्रिपाठी ने बड़ी बात कह दी है. वे खुद भी एक बेटी के पिता हैं, ऐसे में उन्होंने इस रोल को निभाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी. उनके मुताबिक वे अपनी बेटी को भी हमेशा ऐसी ही सीख देना चाहते हैं. अब ये पहली बार नहीं है जब पंकज ने फिल्म को लेकर ऐसी बातें शेयर की हों. उन्होंने कई मौकों पर बताया है कि ये फिल्म उनके दिल के काफी करीब है.