कोरोना वायरस पैन्डेमिक के बीच एक्टर गुरमीत चौधरी पिछले दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए जयपुर गए हुए थे. अब उनकी शूटिंग खत्म हो चुकी है और वे फिल्म यूनिट के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं. उन्होंने लॉकडाउन में फिल्म की शूटिंग सेट से अपने अनुभव साझा किए हैं.
एक इंटरव्यू में गुरमीत ने कहा- 'पैन्डेमिक में फिल्म को पूरा करना एक चैलेंज था क्योंकि हम मुंबई में शूट नहीं कर रहे थे, हम शहर से बाहर थे. जब आप बाहर शूटिंग कर रहे होते हैं तो आपकी सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि कहीं आपकी टीम का कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित ना हो जाए और ऐसा हुआ तो फिर सभी को 21 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया जाएगा और शूट होल्ड पर चला जाएगा. यह क्रम आगे बढ़ता जाएगा अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी.'
लेकिन सेट पर कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं हुए जिसपर गुरमीत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि हमारी फिल्म पैन्डेमिक के समय शुरू होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है जो इतनी स्मूथली खत्म हुई बिना किसी कोविड पॉजिटिव केसेज के साथ'. उन्होंने आगे कहा- 'हमें यह निश्चित करना था कि अगर शूट खत्म हो भी गया तो सभी कोरोना निगेटिव ही रहें. 100-120 की पूरी टीम कोरोना निगेटिव निकली और फिर हमने वापस लौटने का फैसला किया.'
मालूम हो कि गुरमीत चौधरी फिल्म द वाइफ की शूटिंग कर रहे थे. यह एक हॉरर ड्रामा है जिसमें सयानी गुप्ता, गुरमीत के अपोजिट काम कर रही हैं. पिछली बार उन्हें 2018 में फिल्म पलटन में देखा गया था. उन्होंने खामोशियां फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.