scorecardresearch
 

Gurmeet Ram Rahim ने फिल्मों से किया करोड़ों का कारोबार? हत्या के मामले में हुई उम्रकैद की सजा

कई सालों से साधु-संत का चोला पहने राम रहीम ने अपने कई आपराध‍िक करतूतों को चालाकी से छ‍िपाया था. इस दौरान उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए फिल्में भी बनाई.

Advertisement
X
गुरमीत राम रहीम
गुरमीत राम रहीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्या के मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा
  • रेप केस में पहले से 20 साल की सजा
  • खुद की फिल्मों में बने हीरो

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हत्या के मामले में आजीवन कारावस की सजा सुनाई जा चुकी है. राम रहीम को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में 8 अक्टूबर को दोषी करार दिया गया था. अब सजा के फैसले के बाद राम रहीम के बाकी बचे दिन सलाखों के पीछे कटने वाले हैं. 

Advertisement

कई सालों से साधु-संत का चोला पहने राम रहीम ने अपने कई आपराध‍िक करतूतों को चालाकी से छ‍िपाया था. इस दौरान उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए फिल्में भी बनाई और खुद को स्वयंघोषत हीरो भी बना दिया था. इन फिल्मों के जर‍िए राम रहीम ने अपने शौक भी पूरे किए, खुद को हीरो भी बनाया और करोड़ों की कमाई भी की. आइए जानें उन्होंने कौन सी फिल्में बनाईं और कितनी हुई थी कमाई. 

MSG: Messenger of God 

उनकी पहली फिल्म 'MSG: मैसेंजर ऑफ गॉड' साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कमाई के बारे में राम रहीम ने दावा किया था कि इसे 100 करोड़ रुपये से अध‍िक का कारोबार किया है. हालांकि मीड‍िया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने महज 16.65 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का बजट 30 करोड़ का था और उन्हें 13.35 करोड़ का नुकसान हुआ था. रिपोर्ट्स तो ये भी थी कि राम रहीम ने फिल्म के खराब प्रदर्शन को देख खुद ही थ‍िएटर के सारे ट‍िकट्स खरीद लिए थे.

Advertisement

करीना कपूर से कृति सेनन तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने किया साउथ सिनेमा का रुख, कर रहीं बड़े स्टार्स के साथ काम

MSG 2: The Messenger 

राम रहीम की दूसरी फिल्म 'एमएसजी-2 द मैसेंजर' थी. डेरा सच्चा सौदा की ओर से दावा किया गया था कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते तक 275 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसके बाद ट्विटर पर लिखा गया कि फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ‍िल्म ने सिर्फ 17 करोड़ रुपए का कारोबार किया. जबक‍ि इसकी लागत 23 करोड़ रुपए थी. 

MSG: The Warrior Lion Heart 

उनकी अगली फिल्म 'एमएसजी द वॉरियर लॉयन हार्ट' 2016 में रिलीज हुई थी. राम रहीम ने इसके कलेक्शन पर कहा था कि पंजाब में यह फिल्म हाउसफुल चल रही है लेक‍िन टाइम्स ऑफ इंड‍िया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले सप्ताह में केवल 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे. कुछ अन्य रिपोर्ट्स ने फिल्म की कुल कमाई 17.60 करोड़ बताई थी. फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपए का था. 

The Kapil Sharma Show: यूजर्स ने कहा था- इनकम टैक्स वालों को कुछ नहीं मिला, तापसी ने किया रिएक्ट

हिंद का नापाक को जवाब: MSG Lion Heart 2 

Advertisement

2017 में राम रहीम ने पिछली फिल्म की अगली कड़ी हिंद का नापाक को जवाब: एमएसजी लायन हार्ट 2 रिलीज की थी. इसमें राम रहीम भारतीय जासूस 'शेर ए हिंद' के रोल में दिखे थे. फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया था कि फिल्म ने सात दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार 12 करोड़ में बनी इस फिल्म की कमाई 14 करोड़ रुपये थी. 

जट्टू इंजीन‍ियर 

मई 2017 में उनकी एक और फिल्म आई 'जट्टू इंजीन‍ियर'. इसमें राम रहीम कॉमिक कैरेक्टर शक्त‍ि सिंह सिसोद‍िया के नाम से नजर आए. राम रहीम की ओर से दावा किया गया कि फिल्म ने चार सप्ताह में 395 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 9.83 करोड़ रुपए का करोबार किया था. इस फिल्म का बजट 9 करोड़ रुपये था. 


 

Advertisement
Advertisement