scorecardresearch
 

एक ही ट्राउजर में गुजारे 17 दिन, धोकर पहनी गीली टी-शर्ट, गुरुचरण सिंह ने बताया गायब होकर कैसे काटे दिन

गुरुचरण ने बताया कि वो अपने करीबियों से बहुत हर्ट महसूस कर रहे थे इसलिए सब छोड़कर चले गए थे. उन्होंने साफ किया कि वो कर्ज में आने की वजह से या इसे न चुका पाने की वजह से गायब नहीं हुए थे.

Advertisement
X
गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह के गायब होने की खबर ने सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, शो के फैन्स को भी शॉक कर दिया था. गुरुचरण करीब 25 दिन तक गायब रहे थे और उनकी कोई खबर नहीं थी. 

Advertisement

अब एक नई बातचीत में गुरुचरण ने बताया है कि आखिर वो सबकुछ छोड़कर गायब कहां हुए थे और इसके पीछे वजह क्या थी. उन्होंने ये भी बताया है कि जितने दिन वो गायब रहे, तब उनकी हालत क्या थी और वो किस तरह सर्वाइव कर रह थे. 

अपने करीबियों से दुखी थे गुरुचरण
एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनके गायब होने के पीछे असली वजह क्या थी. उन्होंने बताया कि वो अपने करीबियों से बहुत हर्ट महसूस कर रहे थे इसलिए सब छोड़कर चले गए थे. गुरुचरण ने बताया, 'एक समय आता है जब आप खुद को परिवार और संसार से अलग कर लेते हैं. काम खोजने की कोशिश करने के बावजूद मैं अपने करीबियों से बहुत हर्ट हो गया था. मुझे लगातार रिजेक्शन मिल रहे थे. इन सब के बावजूद मैंने ये सोच रखा था कि कुछ भी हो जाए, सुसाइड के बारे में नहीं सोचूंगा.' 

Advertisement

गुरुचरण ने साफ किया कि वो कर्ज में आने की वजह से या इसे न चुका पाने की वजह से गायब नहीं हुए थे. उन्होंने कहा, 'मैं इस वजह से नहीं गायब हुआ कि लोन नहीं चुका पाया या चुका नहीं सकता. कर्ज तो मुझपर आज भी है. और उधार लेकर अभी तक मैं क्रेडिट कार्ड और ई.एम.आई. की पेमेंट किए जा रहा हूं. इरादे नेक हैं.'

17 दिन तक पहने एक ही ट्राउजर
घर छोड़कर निकले गुरुचरण ने बहुत मुश्किल दिन देखे. पिंकविला से बात करते हुए गुरुचरण ने बताया कि वो रेलवे प्लेटफॉर्म्स और बस स्टॉप पर रातें बिताते थे. उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने 17 दिन तक एक ही ट्राउजर पहनी थी और कई बार गीले कपड़े पहने रहे क्योंकि उनके पास कोई और चारा नहीं था. 

उन्होंने बताया, 'ट्रेवल करते हुए पूरी नींद मिल सके, इसके लिए मैं जनरल कम्पार्टमेंट में, जनरल टिकट पर ट्रेवल करता था. रात बिताने के लिए कोई जगह नहीं होती थी तो मैं रेलवे प्लेटफॉर्म या बस स्टैंड पर भी सो जाता था. हालांकि, कई वजहों से, रात में अच्छी नींद मिलना मुश्किल था.' 

गुरुचरण ने बताया कि वो हर रोज अपनी टीशर्ट को धोकर दोबारा पहनते थे. और कभी-कभी ऑप्शन न होने पर वो गीली टी शर्ट ही पहन लेते थे. बता दें, 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली से मुंबई की एक फ्लाइट लेनी थी, लेकिन वो फ्लाइट पर नहीं पहुंचे और गायब हो गए. वो 18 मई को वापस लौटे थे. उनके लौटने के बाद पुलिस ने कन्फर्म किया था कि वो अपने पर्सनल इशूज की वजह से, आध्यात्म की तलाश में गायब हुए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement