बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस फिल्म इंडस्ट्री में से एक है. सालभर में यहां 100 से ज्यादा फिल्में बनती और रिलीज होती हैं. बड़े से लेकर छोटे और नए-पुराने स्टार्स को हम अलग-अलग फिल्मों में बढ़िया किरदार निभाते देखते हैं. किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने का काम उसका टीजर या ट्रेलर करता है. इस हफ्ते भी बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों के कुछ बढ़िया टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए, जिन्होंने फैंस को और बेसब्र कर दिया है. आइए आपको इनके बारे में बताएं.
फ्राइडे नाइट प्लान
एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक और फिल्म के साथ वापस आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स की मूवी 'कला' से बाबिल ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. अब वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी कर रहे हैं. बाबिल खान को एक्ट्रेस जूही चावला के साथ फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में देखा जाएगा. फिल्म में दो दोस्तों की दोस्ती, भाईचारे और स्कूल के दिनों को दिखाया जाएगा. डायरेक्टर वत्सल नीलकांत की ये फिल्म 1 सितंबर को रिलीज हो रही है.
स्कंदा
पैन इंडिया फिल्म 'स्कंदा' का ट्रेलर भी इसी हफ्ते आया है. इस फिल्म में साउथ स्टार राम पोथिनेनी और श्री लीला नजर आएंगे. डायरेक्टर बोयापति श्रीनू की ये फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरी होने वाली है. इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया जा रहा है.
स्कैम 2003: द तेलगी स्टोर
डायरेक्टर हंसल मेहता 'स्कैम 1992' के बाद अब 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' लेकर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज में भारत के सबसे बड़े स्टाम्प पेपर स्कैम करने वाले अब्दुल करीम तेलगी की कहानी को दिखाया जाएगा. इस जबरदस्त शो का निर्देशन तुषार हिरानंदानी ने किया है. सोनी लिव पर ये शो 1 सितंबर को स्ट्रीम होगा.
हड्डी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस हफ्ते की हाईलाइट यही ट्रेलर रहा. इसमें नवाजुद्दीन को ट्रांसजेंडर महिला के किरदार में देखा जाने वाला है. नवाज का खतरनाक रूप भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. बदले की आग में जलते एक्टर खून-खराबा और मारपीट करते ट्रेलर में नजर आए हैं. नवाजुद्दीन के अलावा 'हड्डी' में अनुराग कश्यप और ईला अरुण ने भी काम किया है. ये फिल्म डायरेक्टर अक्षत अजय शर्मा ने बनाई है. 7 सितंबर को जी5 पर इसे रिलीज होना है.
मिस्ट्री ऑफ द टैट
'गदर 2' के बाद अमीषा पटेल फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' में नजर आने वाली हैं. ये स्मॉल बजट फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें अर्जुन रामपाल, डेजी शाह भी अमीषा संग होंगे. साथ ही एक्टर राहुल राज इस फिल्म से अपना फिल्म डेब्यू कर रहे हैं. इस थ्रिलर फिल्म को डायरेक्टर Kalaiarasi Sathappan ने बनाया है.