
'पठान' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर इन दिनों खूब माहौल बना रहा है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ये फिल्म, भारतीय वायु सेना को एक ट्रिब्यूट की तरह है. फिल्म में पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र है, जिसमें भारतीय फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में घुसकर, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था.
'फाइटर' के ट्रेलर में हवाई एक्शन, ऋतिक-दीपिका का स्वैग और देशभक्ति का जज्बा लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोग 25 जनवरी को थिएटर्स में फिल्म देखने के लिए तैयार हो रहे हैं और अब बेसब्री से इसकी एडवांस बुकिंग खुलने का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन उधर पाकिस्तान में, 'फाइटर' के ट्रेलर पर एक अलग ही शिगूफा छिड़ गया है.
फिल्म के दमदार डायलॉग
'फाइटर' में ऋतिक एक फाइटर पायलट के रोल में हैं और पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के मिशन में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में फिल्म का एरियल एक्शन तो बहुत दमदार लग ही रहा है, साथ ही इसके डायलॉग्स भी बहुत जानदार हैं. एक पाकिस्तानी आतंकवादी से लड़ रहे ऋतिक का एक डायलॉग है- 'PoK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाईड कश्मीर. तुमने ऑक्यूपाई किया है... मालिक हम हैं!'
'फाइटर' के ट्रेलर में ही ऋतिक का एक और डायलॉग खूब चर्चा में है- 'तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए, तो तुम्हारा हर मोहल्ला आई. ओ. पी. बन जाएगा- इंडिया ऑक्यूपाईड पाकिस्तान.' भारतीय दर्शक जहां 'फाइटर' एक इन डायलॉग्स पर थिएटर्स में सीटियां मारने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के कई सेलेब्रिटीज फिल्म के ट्रेलर से खफा नजर आ रहे हैं. इन सेलेब्रिटीज का कहना है कि 'फाइटर' नफरत को बढ़ावा दे रही है.
क्या बोले पाकिस्तानी सेलेब्स?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जारा नूर अब्बास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रही हैं कि ऋतिक को 'मालिक हम हैं' और 'पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा किया है' कहते देखना बहुत 'फनी' है. उन्होंने आगे कहा, 'एक दूसरे से नफरत करने का ये ट्रेंड खत्म करना चाहिए.'
एक्टर असद सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दुनिया आगे बढ़ रही है और मेच्योर हो रही है लेकिन आप अभी भी नफरत की ये चीप कहानी क्यों बेचना चाहते हैं? आप शांति भी प्रमोट कर सकते थे.'
भारतीय जनता ने अच्छी खासी पॉपुलर हानिया आमिर ने 'फाइटर' का नाम तो नहीं लिया मगर उनकी स्टोरी का इशारा ऋतिक की फिल्म की तरफ ही नजर आया. उन्होंने लिखा, 'ये बहुत अफसोस और दुख की बात है कि आज भी ऐसे आर्टिस्ट हैं जो सिनेमा की पावर जानते हैं और फिर भी दो देशों के बीच नफरत को बढ़ावा देते हैं.' हानिया की ही तरह, बिना फिल्म का नाम लिए अदनान सिद्दीकी ने भी लिखा, 'कभी प्यार के लिए सेलिब्रेट किया जाने वाला बॉलीवुड, अब नफरत भरे नैरेटिव बनाता है, जिसमें हमें विलेन दिखाया जाता है.'
भारतीय फिल्म 'फाइटर' पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए शायद पाकिस्तानी एक्टर्स ये भूल गए कि उनकी अपनी इंडस्ट्री भी सालों से अपने यहां की फिल्मों में भारत को 'दुश्मन देश' की तरह दिखाती आई है.
भारत को 'दुश्मन' बताने वाली पाकिस्तानी फिल्में
शान शाहिद के लीड रोल वाली पाकिस्तानी फिल्म 'वार' (2013) में, मुख्य किरदार के परिवार की हत्या में, भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के एक एजेंट को शामिल दिखाया गया था. फिल्म में रॉ के एजेंट्स और भारत को दुश्मन की तरह दिखाया गया था. इतना ही नहीं, इस कहानी में भारतीय एजेंट्स को तालिबान के साथ मिलकर पाकिस्तान के अंदर आतंकी साजिशों में शामिल दिखाया गया था.
2019 में आई 'शेरदिल' में, 1965 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में, पाकिस्तानी फाइटर जेट्स, भारतीय फाइटर जेट्स को गिराते नजर आए थे. फिल्म की कहानी में आगे इंटरनेशनल फ्लाइट स्कूल में भारत-पाकिस्तान के दो युवा फाइटर पायलट्स की दोस्ती भी थी. मगर कहानी के क्लाइमेक्स में भारतीय फाइटर पायलट को दुश्मन की तरह दिखाया गया था.
'फाइटर' पर 'नफरत फैलाने'का आरोप लगाने वाली हानिया आमिर खुद एक ऐसी फिल्म का हिस्सा रही हैं, जिसमें इंडियन एयर फोर्स की तरफ इशारा करते हुए, पाकिस्तान का दुश्मन दिखाया गया था. 'परवाज है जुनून' (2018) की शुरुआत में ही पाकिस्तान के फाइटर जेट्स, 'ईस्ट सेक्टर' से आकर घुसपैठ कर रहे तीन 'दुश्मन एयरक्राफ्ट्स' को खदेड़ते नजर आते हैं, जो मिराज 2000 फाइटर जेट्स हैं. इंडियन आर्मी इन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल करती है. फाइटर पायलट के रोल में नजर आ रहे हमज़ा अली अब्बासी डायलॉग मारते हैं, 'उनको पता नहीं है, उनका बाप हूं मैं.'
पाकिस्तन में भारत को दुश्मन बताने वाली तमाम फिल्में बनती रही हैं. वहां की एक फिल्म 'आजादी' में तो हीरो जम्मू और कश्मीर को भारत से आजाद करवाने के मिशन पर नजर आता है. 2002 में 'बॉर्डर' नाम से एक पाकिस्तनी फिल्म भी बनी थी, जो वैसे तो बी-क्लास फिल्म कही जा सकती है. मगर इसमें विलेन का नाम 'मेजर भारत' था, जो भारतीय सेना से था. 'बॉर्डर' भले बड़ी फिल्म न रही हो, मगर 'शेरदिल', 'वार' और 'परवाज है जुनून' तो पाकिस्तान की टॉप 15 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हैं.