scorecardresearch
 

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख के बेटे आर्यन खान, सपोर्ट में आए हंसल मेहता

पिता शाहरुख खान से उन्हें 2 मिनट बात करने को मिली. पूछताछ के दौरान एनसीबी ने दावा किया है कि आर्यन ने कुबूला कि वे पिछले 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से शाहरुख खान को सपोर्ट मिल रहा है. हाल ही में उनसे मिलने सलमान खान पहुंचे थे. अब डायरेक्ट हंसल मेहता ने भी शाहरुख की स्थिति को लेकर दुख जताया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, हंसल मेहता
शाहरुख खान, हंसल मेहता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स केस में गिरफ्तार
  • सपोर्ट में आए डायरेक्टर हंसल मेहता

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए मौजूदा समय काफी मुश्किलों से भरा साबित हो रहा है. उनके बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स कन्ज्यूम करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उनसे लंबी पूछताछ एनसीबी ने की. इस दौरान ये भी सामने आया है कि आर्यन का सब्र टूट गया था और वे रोने भी लग गए थे. पिता शाहरुख खान से उन्हें 2 मिनट बात करने को मिली. पूछताछ के दौरान एनसीबी ने ये दावा किया है कि आर्यन ने कुबूला कि वे पिछले 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से शाहरुख खान को सपोर्ट मिल रहा है. हाल ही में उनसे मिलने सलमान खान पहुंचे थे. अब डायरेक्ट हंसल मेहता ने भी शाहरुख की स्थिति को लेकर दुख जताया है.

Advertisement

पेरेंट्स के लिए होता है बहुत मुश्किल

हंसल मेहता ने ट्विटर पर इस बारे में बात करते हुए लिखा कि- ये हमेशा पेरेंट्स के लिए मुश्किल होता है जब उनके बच्चे किसी मुसीबत में पड़ जाते हैं. ये बहुत दुखद होता है कि कानून इससे पहले की कोई फैसला ले, लोग अपना जजमेंट देने लग जाते हैं. ये उन बच्चों के पेरेंट्स की तौहीन है और उनके साथ ज्यादती है. ऐसा होना किसी भी पेरेंट्स-चाइल्ड रिलेशनशिप के लिए शर्मनाक है. @srk मैं आपके साथ हूं.

 

सुनील शेट्टी ने भी किया रिएक्ट

बता दें कि इस मामले में इससे पहले सुनील शेट्टी से भी प्रतिक्रिया मांगी गई थी. सुनील ने भी शाहरुख खान के बेटे आर्यन का बचाव किया था और कहा था कि आर्यन अभी छोटे हैं और पूरे मामले को सामने आने दिया जाना चाहिए. साथ ही सुनील ने कहा था कि आर्यन को थोड़ा सांस लेने का मौका देना चाहिए. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को सुनील की ये बात ठीक नहीं लगी थी और लोगों का ऐसा मानना था कि सुनील शेट्टी गलत चीज का साथ दे रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना में उनके साथ नजर आईं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और मायूसी जताई थी.

Advertisement

तारक मेहता...फेम 'नट्टू काका' के अंतिम संस्कार में पहुंचे सेलेब्स, दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता हुए गमगीन

पठान के शूटिंग सेट से नदारद शाहरुख

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक क्रूज पार्टी का हिस्सा थे जहां ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था. एनसीबी की टीम इस पार्टी में मेहमान बनकर पहुंची और आर्यन खान समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. आर्यन के साथ मुनमुन धमेचा और अराज ए मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया. शाहरुख खान भी मामले की जानकारी मिलने के बाद से पठान के शूटिंग सेट से नदारद हैं. साथ ही ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि वे दीपिका संग स्पेन में एक डांस सीक्वेंस शूट करने जा रहे थे जिसे फिलहाल कैंसल कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement