scorecardresearch
 

Happy Birthday Kajol: जब काम के आड़े आई काजोल की हंसी, अमिताभ ने लगाई डांट, शाहरुख बोले- शटअप

Kajol Devgan Birthday: काजोल 5 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस अब तक 50 के लगभग फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी होंगी. उनकी एक्टिंग का हर कोई लोहा मानता है. लेकिन इस लेवल की बेस्ट एक्ट्रेस में भी एक खामी ऐसी है, जिसकी वजह से मेकर्स को उनसे काम कराने में दिक्कत होती है. वो वजह है उनकी हंसी.

Advertisement
X
शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन
शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन

हंसी और मुस्कुराहट एक ऐसी चीज है, जिसे दुनिया की सबसे बेशकीमती चीज माना जाता है. परेशानी कितनी भी गहरी हो, कभी-कभी एक मुस्कान सामने वाले का मन बहला देती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब यही हंसी-मुस्कुराहट किसी के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. ऐसा ही कुछ मामला बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ होता आया है.

Advertisement

काजोल 5 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस अब तक 50 के लगभग फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी होंगी. उनकी एक्टिंग का हर कोई लोहा मानता है. लेकिन इस लेवल की बेस्ट एक्ट्रेस में भी एक खामी ऐसी है, जिसकी वजह से मेकर्स को उनसे काम कराने में दिक्कत होती है. वो वजह है उनकी हंसी. काजोल एक लाउड और बिंदास पर्सनैलिटी हैं, वो हमेशा ही खुल कर बोलने और हंसने में बिलीव करती हैं. अमूमन तो उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है, लेकिन कई बार को-स्टार्स और डायरेक्टर्स के लिए मुसीबत बन जाता है. 

बिग बी से पड़ी डांट
'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन के दौरान काजोल अपनी फिल्म सलाम वेंकी का प्रमोशन करने गई थीं. ये शो का लास्ट एपिसोड था. इस क्विज शो के दौरान एक्ट्रेस ने अपने ह्यूमर से बिग बी को खूब इम्प्रेस किया. काजोल और अमिताभ के बीच की बॉन्डिंग को ऑडियन्स ने बेहद पसंद किया. इसी दौरान अमिताभ ने करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का एक किस्सा शेयर किया. इस वाकये से काजोल बेहद शर्मिंदा हुई थीं. 

Advertisement

दरअसल काजोल से ऑडियन्स में बैठे एक शख्स ने पूछा- फिल्म में तो आप इनसे बहुत डरती थीं, क्या असली में भी आप इतना ही डरती हैं? इसके जवाब में काजोल ने कहा- मैं इनसे बहुत डरती हूं. इसके तुरंत बाद अमिताभ कहते हैं- झूठ बोलना आता है इनको बहुत अच्छी तरह. पिक्चर में एक्टिंग करती थी, लेकिन ऐसे बिल्कुल नहीं डरती हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो शूट कर रहे थे और एक आवाज जोर जोर से आ रही थी. हंसने की बोलने की..वो इन्हीं की थी. इनका डायलॉग भी नहीं था, सब रो रहे हैं, सीरियस एक्टिंग कर रहे हैं, और ये हंस रही हैं. इसके बाद अमिताभ ने सख्त लहजे में काजोल से कहा- आपको अंदाजा है कि एक आर्टिस्ट के लिए ये कितना भटका देने वाला होता है? बिग बी की बात सुन काजोल शर्म से मुंह छुपाने लगी थीं.

शाहरुख ने कहा- काम करो और जाओ 
काजोल की हंसी से एक बार शाहरुख खान तक परेशान हो गए थे. काजोल ने ये किस्सा खुद एक इंटरव्यू में शेयर किया था. ये उस दौरान की बात है जब दोनों 'करण अर्जुन' फिल्म के गाने 'जाती हूं मैं शूटिंग कर रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा- हम शूटिंग के दौरान बहुत ज्यादा हंस रहे थे. शाहरुख वो इंसान हैं जो सेट पर अपने साथ-साथ दूसरों के लाइन्स की भी प्रेपरेशन कर के आते हैं. क्योंकि वो चाहते हैं सब अच्छा काम करें. उस दिन वो ही मुझे हिम्मत दे पा रहे थे कि मैं काम कर सकूं. गाने के डांस पार्ट सबसे आसान थे. लेकिन कई पार्ट ऐसे थे जहां मैं खुद घोड़े जैसी लग रही थी. मेरा ना हंसना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था. 

Advertisement

काजोल ने बताया- शाहरुख इस बात से बहुत नाराज हो रहे थे. वो बार बार कहते- बस, शट अप, चुप हो जाओ. बस काम करो, खत्म करो इसे. पूरा करो. प्लीज और जाओ. वो हमेशा से ऐसा ही रहा है. काजोल की हंसी की वजह से शाहरुख भी परेशान हो गए थे और एक्टिंग नहीं कर पा रहे थे. 

खैर, जो भी हो, लेकिन फैंस को काजोल की हंसी हमेशा से ही अच्छी लगती है. हम विश करते हैं कि उनकी ये स्माइल यूं ही बनी रहे. Happy Birthday Kajol!!

 

Advertisement
Advertisement