ब्यूटीफुल कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. कियारा की एक्टिंग के साथ फैंस उनकी खूबसूरती पर भी फिदा रहते हैं. कियारा आडवाणी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कियारा के बर्थडे के खास मौके पर आज हम आपको एक्ट्रेस का एक स्पेशल वीडियो दिखा रहे हैं, जो यकीनन आपका दिन बना देगा.
जब स्क्रीन पर दिखी थीं नन्ही कियारा...
कियारा कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम 8 महीने की उम्र में ही रख दिया था. कियारा ने नन्ही सी उम्र में पहली बार एक एडवरटाइजमेंट कमर्शियल के लिए काम किया था, जिसमें उनकी मां भी साथ दिखी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने जब पहली बार कैमरा फेस किया था, तब वो सिर्फ 8 महीने की थीं.
यहां देखें कियारा का वीडियो....
Found this gem!My first ever advertisement with my mommy!Love you mumma, I am, because of you ❤️ #HappyMothersDay ❤️ pic.twitter.com/lieAbHTRwM
— Kiara Advani (@advani_kiara) May 8, 2016
कियारा ने अपनी लाइफ के पहले प्रोजेक्ट में बिना कुछ बोले ही लोगों के दिल जीत लिए थे. 8 महीने की कियारा को एडवरटाइजमेंट में देखकर हर कोई उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गया था.
कियारा आडवाणी ने साल 2016 में एक टीवी कमर्शियल का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया था कि उनकी मां संग ये उनका पहला एडवरटाइजमेंट था. एडवरटाइजमेंट बेबी प्रोडक्ट का है. वीडियो में 8 महीने की नन्ही कियारा की क्यूटनेस आपके दिलों को भी जीत लेगी.
दुबई में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं कियारा
कियारा इस समय दुबई में हैं. वे अपने स्वीटहार्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ के फैंस संग फोटोज वायरल हो रहे हैं. दोनों की तस्वीरों को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
वैसे नन्ही कियारा आपको कितनी क्यूट लगीं?