बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के लिए 15 मई का दिन बेहद खास है और होना भी चाहिए. आखिर आज बॉलीवुड की मोस्ट चार्मिंग एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. माधुरी के बर्थडे पर देशभर के लोग उन्हें अपना ढेर सारा प्यार और विशेज दे रहे हैं और धक-धक गर्ल के बर्थडे को स्पेशल बना रहे हैं.
माधुरी को पति ने स्पेशल अंदाज में किया विश
माधुरी दीक्षित के लिए यूं तो उनके हर फैन की विश काफी मायने रखती है. लेकिन इन सबमें एक्ट्रेस के डार्लिंग हसबैंड की विश उनके लिए सबसे स्पेशल है. डॉ श्रीराम नेने ने माधुरी के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए बॉलीवुड की डीवा पर अपना प्यार लुटाया है. डॉ नेने ने माधुरी संग स्पेशल फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है और माधुरी को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया है.
माधुरी के पति ने लिखा- दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को हैप्पी बर्थडे. मेरी पत्नी, मेरी सोलमेट, मेरी बेस्ट फ्रेंड. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आप सबसे बेस्ट डिजर्व करती हैं. आपको वंडरफुल बर्थडे विश करता हूं.
बर्थडे पार्टी में रोमांटिक हुईं Sunny Leone, पति को किया Liplock, फिर यूं काटा केक
वीकेंड पर जिम में पसीना बहाती दिखीं भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee, स्ट्रेचिंग करते हुए शेयर की फोटोज
पति के इस लविंग पोस्ट पर माधुरी ने भी अपना प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी के साथ इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. वहीं, डॉक्टर नेने की इस पोस्ट पर माधुरी के कई फैंस उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे क्वीन. एक दूसरे यूजर ने लिखा- हमारी फेवरेट.
एक दूसरे की आंखों में डूबे माधुरी और डॉ नेने
फोटो में माधुरी दीक्षित स्टनिंग साड़ी में डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस ने नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. मेसी हेयर बन और ग्लोइंग मेकअप में माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का जवाब नहीं है. वहीं, श्रीराम नेने ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. माधुरी और श्रीराम नेने जिस शिद्दत और प्यार से एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि दोनों एक दूसरे से कितनी मोहब्बत करते हैं.
माधुरी के बर्थडे पर हम भी उन्हें ढेर सारी गुड विशेज देते हैं.