Happy Birthday Mira Rajput: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. मीरा ने भले ही फिल्मों में कदम नहीं रखा है, लेकिन वे फिर भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. मीरा एक सोशल मीडिया स्टार हैं. इंस्टाग्राम पर मीरा की पोस्ट वायरल रहती हैं और अब तो यूट्यूब पर भी मीरा पूरी तरह से हिट हो चुकी हैं.
इंटरनेट सेंसेशन हैं मीरा
शाहिद कपूर की पत्नी और सोशल मीडिया की क्वीन मीरा राजपूत आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मीरा राजपूत के बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बता रहे हैं, जिन्हें जानकर मजा तो आपको भी बहुत आएगा.
मीरा राजूत ने भले ही फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फिर भी वो अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट से बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवाज को टक्कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर मीरा राजपूत के 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मीरा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टनिंग तस्वीरों से भरा हुआ है. मीरा को फैंस का भी बेशुमार प्यार मिलता है.
यूट्यूब पर हिट हैं मीरा
यूट्यूब पर भी शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत राज करती हैं. यूट्यूब पर मीरा के चैनल का नाम Mira Kapoor है. अपने यूट्यूब चैनल पर मीरा फैंस को स्किन केयर से लेकर फिटनेस तक की टिप्स देती हैं.
मीरा राजपूत ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में सेल्फ केयर और सेल्फ लव के बारे में फैंस को खास टिप्स दिए थे. मीरा ने अपने वीडियो में फैंस को खास मैसेज दिया कि आप जैसे हो खुद को वैसे की एक्सेप्ट करना चाहिए और खुद से प्यार करना चाहिए.
बाल झड़ने पर क्या करती हैं मीरा राजपूत?
आज कल मॉडर्न लाइफस्टाइल में कई लोग हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में मीरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस को हेयर फॉल के बारे में खास जानकारी दे चुकी हैं. मीरा ने अपने वीडियो में बताया कि स्ट्रेस की वजह से क्यों लोगों के बाल झड़ने लगते हैं. इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि हेयर फॉल की समस्या से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है. आपको भी अगर हेयर फॉल की प्रॉब्लम है तो आप मीरा राजपूत का वीडियो देखकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
फिटनेस पर भी देती हैं टिप्स
इसके अलावा मीरा राजपूत फिटनेस और हेल्दी डाइट को लेकर भी खास टिप्स फैंस संग शेयर करती रहती हैं. मीरा खुद को फिट और शेप में रखने के लिए रेगुलर वर्कआउट करती हैं. मीरा के वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. यही वजह है कि 2 बच्चों के जन्म के बाद भी मीरा राजपूत अपनी फिटनेस से कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
मीरा के बर्थडे पर हम भी उन्हें हैप्पी बर्थडे विश करते हैं.