Happy Birthday Neha Kakkar: अपनी आवाज और गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर करने वाली नेहा कक्कड़ एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. बॉलीवुड की मोस्ट फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे गर्ल नेहा आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसका पूरा क्रेडिट सिंगिंग के लिए उनके पैशन और कभी ना हार मानने वाले पॉजिटिव एटीट्यूड को जाता है.
गरीबी में बीता है नेहा कक्कड़ का बचपन
नेहा का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है. कई रियलिटी शोज में नेहा अपने अतीत को याद करके इमोशनल होती हुई भी दिखाई दे चुकी हैं. नेहा कई सिंगिंग रियलिटी शोज जज कर चुकी हैं. ऐसे में शो में जब भी कोई कंटेस्टेंट्स अपनी मुश्किलों के बारे में बात करता था तो नेहा को अपने पुराने दिन याद आ जाते थे और फिर वे अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं रख पाती थीं.
अंबानी परिवार ने होने वाली बहू के लिए रखी 'अरंगेत्रम' सेरेमनी, देखें राधिका मर्चेंट का शानदार डांस
बचपन में जगराते में गाती थीं नेहा
एक बार सिंगिंग रियलिटी शो के एक ऑडिशन में एक लड़का जैसे ही स्टेज पर आया तो नेहा उसे देखकर पहचान गईं कि वो लड़का उनके पुराने मकान मालिक का बेटा है, जिनकी मौत हो चुकी है. लड़के को देखकर नेहा शो में अपने को-जजेस विशाल ददलानी और अनु मलिक से कहती दिखी थीं- मैं और सोनू दीदी ( सोनू कक्कड़, नेहा की बहन) जब जगराते में गाया करते थे, तब इनके पिता भी कई जगराते में गाते थे. उनका बैंड था और हम उनके लिए गाया करते थे. उस वक्त हम बहुत छोटे थे. हम उस समय हम उन्हीं के घर में रहते थे.
IIFA Awards 2022: सलमान खान ने ये क्या कह दिया? क्यों बोले- शाहरुख कबसे मेरे पीछे है
नेहा कक्कड़ ने आगे कहा था- कितने दुख की बात है उस वक्त हम काफी गरीब हुआ करते थे. बहुत ही ज्यादा गरीब थे हम लोग. उस वक्त काफी हेल्प भी की थी इनके पापा ने. इनके पापा-मम्मी हमें खाना खिलाते थे. हम इनके घर पर रहते थे कुछ दिनों के लिए.
नेहा ने इस बात का दुख भी जताया था कि वो अब उनके पिता से मिल नहीं पाएंगी. नेहा ने लड़के से उनके पिता को याद करते हुए गाने के लिए कहा था. लेकिन जैसे ही लड़के ने गाना शुरू किया, तो नेहा इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे.
नेहा का बचपन भले ही मुश्किलों में गुजरा है, लेकिन आज वे म्यूजिक वर्ल्ड में राज करती हैं. नेहा के बर्थडे पर हम भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां देते हैं.