scorecardresearch
 

Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान ने बर्थडे पर किया बड़ा ऐलान, बजरंगी भाईजान 2 के टाइटल का खुलासा

सलमान ने भी अपने बर्थडे पर फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है. बर्थडे पर पैपराजी से बात करते हुए दबंग खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का टाइल रिवील कर दिया है. सलमान से जब एसएस राजामौली के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि वो फिलहाल उनके साथ काम नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान ( बजरंगी भाईजान फिल्म से)
सलमान खान ( बजरंगी भाईजान फिल्म से)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज सलमान खान का अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं
  • बर्थडे पर सलमान ने रिवील किया बजरंगी बाईजान 2 का नाम

'दबंग' सलमान खान बॉलीवुड इंड्स्ट्री में सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में शुमार हैं. सलमान ने इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी पहचान बनाई है, बल्कि कई यंग स्टार्स के करियर में कामयाबी के पंख भी लगाए हैं. यही वजह है कि सलमान का बर्थडे उनके फैंस और दोस्तों के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है. हर कोई एक्टर के बर्थडे का जश्न धूमधाम से मनाता है. आज सलमान के 56वें जन्मदिन पर एक्टर को दुनियाभर से गुड विशेज मिल रही हैं. 

Advertisement

सलमान ने भी अपने बर्थडे पर फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है. बर्थडे पर पैपराजी से बात करते हुए दबंग खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का टाइल रिवील कर दिया है. सलमान से जब एसएस राजामौली के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि वो फिलहाल उनके साथ काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, सलमान ने बजरंगी भाईजान 2 के लिए राजामौली के पिता के.वी विजयेंद्र प्रसाद के साथ काम करने की बात कही. 

'तीन बार काटा...', Salman Khan ने बताया जहरीला सांप हाथ तक कैसे पहुंचा? हादसे की पूरी कहानी

Salman Khan Birthday: 'सांप के काटने के बाद ऐसी स्माइल मुश्किल', हंसते हुए पैपराजी से बोले सलमान खान 

सलमान ने रिवील किया भजरंगी भाईजान 2 का टाइटल
सलमान ने बजरंगी भाईजान 2 के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म का टाइल पवन पुत्र भाईजान (Pavan Putra Bhaijaan) रखा गया है. हालांकि, यह सबकुछ नहीं है. सलमान ने आगे कहा कि टाइगर 3 की शूटिंग पूरी करने के बाद वो नो एंट्री के सीक्वल और कभी ईद कभी दीवाली पर काम कर सकते हैं.

Advertisement

अब कैसी है सलमान खान की तबीयत?
सलमान खान की तबीयत अब पहले से ठीक है. सांप के काटने बाद सलमान को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 6 से 7 घंटे के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. सांप के काटने के बाद सलमान को एक बार फिर से फिट देखकर फैंस काफी खुश हैं और सलमान की बर्थडे के साथ उनके ठीक होने का भी जश्न मना रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement