
बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान आज सांतवें आसमान पर हैं, और हों भी क्यों नहीं? आखिर भाईजान का आज 56वां बर्थडे है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई सलमान के इस खास दिन एक्टर पर अपना प्यार बरसा रहा है. दुनियाभर से एक्टर को बर्थडे की विशेज मिल रही हैं. लेकिन इन सब में सबसे स्पेशल बर्थडे विश है बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ की.
कटरीना ने सलमान को खास अंदाज में विशा किया बर्थडे
कटरीना सलमान की बेहद करीबी और स्पेशल फ्रेंड हैं. ऐसे में सलमान के बर्थडे पर एक्ट्रेस कैसे पीछे रह सकती हैं. कटरीना ने सलमान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है और एक्टर के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
कटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की एक मोनोक्रोम फोटो फोटो शेयर करके दबंग खान को ब्लेसिंग्स दी हैं. कटरीना ने लिखा- सलमान खान हैप्पी बर्थडे टू यू. प्यार, रोशनी और ब्रिलिएंस हमेशा आपके साथ रहे. मैसेज के साथ कटरीना ने हार्ट इमोजी भी बनाई है और साथ में कटरीना ने अपनी पोस्ट में हैप्पी बर्थडे स्टिकर भी बनाया है.
हॉस्पिटल बेड पर रेस्ट करते Salman Khan की फोटो वायरल, फैंस ने मांगी सलामती की दुआ
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं कटरीना-सलमान
सलमान खान और कटरीना अच्छे दोस्त होने के साथ अच्छे को-स्टार्स भी हैं. सलमान और कटरीना पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया, भारत, टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. सलमान और कटरीना की जोड़ी को फैंस का हमेशा बेशुमार प्यार मिला है.
कटरीना-सलमान की जोड़ी को मिला है फैंस का प्यार
खबरें हैं कि कटरीना और सलमान एक बार फिर टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में भी साथ काम करेंगे. विक्की कौशल संग शादी के बाद कटरीना की सलमान के साथ यह पहली फिल्म होगी. सलमान और कटरीना की जोड़ी ने हमेशा स्क्रीन पर धमाल मचाया है. लेकिन रियल लाइफ की बात करें तो सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन से कटरीना मिसिंग दिखीं, वहीं कटरीना की शादी में भी सलमान को ना देखकर फैंस निराश हुए थे. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाली फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को फैंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.