scorecardresearch
 

Salman Khan Birthday: 'सांप के काटने के बाद ऐसी स्माइल मुश्किल', हंसते हुए पैपराजी से बोले सलमान खान

बर्थडे पर सलमान खान ने पैपराजी संग खूब मस्ती की. इस बात के लिए सलमान खान के हौसले और हिम्मत की जितनी तारीफ की जाए उनती कम है. सांप के काटने के बाद भी सलमान ने अपने फैंस और मीडिया को निराश नहीं किया. बर्थडे के मौके पर संडे की नाइट सलमान अपने पनवेल फार्महाउस पर जमा हुए मीडिया और पैपराजी से बिल्कुल दबंग स्टाल में मिले. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान के लिए पैपराजी ने गाया बर्थडे सॉन्ग
  • सलमान को बर्थडे विश करने पनवेल फार्म हाउस पहुंचे पैपेराजी

दबंग अंदाज, खुशहाल मिजाज और सलमान खान की चार्मिंग पर्सनालिटी का हर कोई दीवाना है. बॉलीवुड में सलमान का रुतबा ही इतना बड़ा है कि उनके सामने कइयों की बोलती बंद हो जाती है. सलमान सिर्फ अपने फैंस के फेवरेट ही नहीं हैं, बल्कि वो उनके दिलों में बसते हैं. आज बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस पर अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. भाईजान को दुनियाभर से बर्थडे की विशेज मिल रही हैं. 

Advertisement

बर्थडे पर सलमान की पैपराजी संग मस्ती
बर्थडे पर सलमान खान ने पैपराजी संग खूब मस्ती की. इस बात के लिए सलमान खान के हौसले और हिम्मत की जितनी तारीफ की जाए उनती कम है. सांप के काटने के बाद भी सलमान ने अपने फैंस और मीडिया को निराश नहीं किया. बर्थडे के मौके पर संडे की नाइट सलमान अपने पनवेल फार्महाउस पर जमा हुए मीडिया और पैपराजी से बिल्कुल दबंग स्टाल में मिले. 

सलमान ने पैपराजी को स्माइल करते हुए हैप्पी पोज भी दिए.  सलमान की मुस्कान देखकर जब पैपराजी ने उनकी स्माइल की तारीफ की तो सलमान हंसते हुए मजाकिया अंदाज में बोले- सांप काटने के बाद ऐसी स्माइल बहुत मुश्किल होती है. 

'तीन बार काटा...', Salman Khan ने बताया जहरीला सांप हाथ तक कैसे पहुंचा? हादसे की पूरी कहानी

 

Advertisement

पैपराजी ने सलमान खान के लिए गाया बर्थडे सॉन्ग
सलमान के बर्थडे पर पैपराजी ने भी एक्टर को काफी स्पेशल फील कराया. फार्महाउस के बाहर सलमान को विश करने पहुंचे पैपराजी ने सलमान के लिए स्पेशल बर्थडे सॉन्ग गाया- बार बार दिन ये आए...बार-बार दिन ये गाए...हैप्पी बर्थडे टू यू. अपने लिए बर्थडे सॉन्ग सुनकर सलमान खान काफी खुश नजर आए. सलमान के चेहरे पर स्माइल उनके फैंस के दिलों को जीत रही है. 

अब ठीक हैं सलमान
बता दें कि सलमान खान को सांप के काटने की खबर ने उनके फैंस को बुरी तरह हिला दिया था. लेकिन इतने बड़े हादसे के बाद अपने फेवरेट एक्टर को फिट और खुश देखकर सलमान के फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार की खुशियों और सलामती की दुआएं कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद भी दे रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement