बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बर्थडे फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. हर किसी के लिए इनका बर्थडे स्पेशल होता है. सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा ने भी किंग खान के लिए अपना फैन गर्ल मोमेंट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने को-स्टार संग थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम पर मलाइका ने 'छइयां-छइयां' सॉन्ग से फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिलचस्प कैप्शन लिखते हैं एसआरके को बर्थडे की बधाइयां दी हैं.
मलाइका ने लिखा यह कैप्शन
मलाइका लिखती हैं, "23 साल पहले मैं आपकी बहुत बड़ी फैन थी और आज भी हूं. आज इतने सालों से आपको देखती आ रही हूं. आप जिस तरह खुद को कैरी करते हैं वह केवल देखना शानदार ही नहीं, बल्कि आप अपने बर्ताव से कितनों को इंस्पायर भी करते हैं. आप जिस तरह अपने आसपास के लोगों का हर दिन और हर साल शानदार बनाते हैं, वह देखना वाकई में काफी मजेदार रहा है. इस साल, यह दिन एक्स्ट्रा स्पेशल है. आज का दिन एक्स्ट्रा स्वीट है. उम्मीद करती हूं कि यह इसी तरह रहें, क्योंकि आप केवल यही डिजर्व करते हैं. अभी और हमेशा, हैप्पी बर्थडे एसआरके."
मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख खान के गाने 'काल धमाल' पर डांस किया था. यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा मलाइका 'ओम शांति ओम' में भी 'दीवानगी दीवानगी' में नजर आई थीं. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.
ऐसे शुरू हुई अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा की लव स्टोरी, हर मुश्किल में दिया साथ
शाहरुख खान के लिए उनका ये जन्मदिन बेटे आर्यन खान की घर वापसी की सौगात लेकर आया है. जेल में पिछले 28 दिनों से बंद आर्यन खान घर लौट आए हैं. अब आर्यन परिवार संग दिवाली का अवसर भी मना पाएंगे. बता दें कि आर्यन ड्रग्स केस में फंसे हैं. जब आर्यन खान जेल में थे तो गौरी और शाहरुख के लिए एक-एक पल काटना मुश्किल हो गया था. शाहरुख ने बेटे को जेल से बरी कराने में पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने एड़ी से चोटी का जोर लगाया, जिसका नतीजा है कि आर्यन पिता के जन्मदिन पर उनके साथ हैं.