scorecardresearch
 

Happy Birthday Vamika: 1 साल की हुईं Anushka Sharma-Virat Kohli की प्रिंसेस, वामिका के बर्थडे पर मामा ने ऐसे किया विश

वामिका के स्पेशल डे को उनके मामा यानी अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने अपनी स्वीट बर्थडे विश से और भी ज्यादा खास बना दिया है. कर्णेश शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनुष्का और विराट की उनकी लिटिल डॉल वामिका संग कई सारी तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया है. 

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 साल की हुईं अनुष्का-विराट की प्रिंसेस वामिका
  • वामिका के बर्थडे पर अनुष्का के भाई ने किया विश

हैप्पी बर्थडे टू लिटिल वामिका...जी हां, बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लिए आज का दिन सुपर स्पेशल है, और होना भी चाहिए. आखिर आज अनुष्का और विराट की लवली प्रिंसेस वामिका का पहला बर्थडे है. प्रिंसेस वामिका आज 1 साल की हो गई हैं. 

Advertisement

वामिका के बर्थडे पर मामा की खास विश

लिटिल वामिका का पहला बर्थडे अनुष्का और विराट के अलावा उनके फैमिली मेंबर्स के लिए भी काफी खास है. वामिका के स्पेशल डे को उनके मामा यानी अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने अपनी स्वीट बर्थडे विश से और भी ज्यादा खास बना दिया है. कर्णेश शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनुष्का और विराट की उनकी लिटिल डॉल वामिका संग कई सारी तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया है. 

9 महीने के बेटे के कोरोना संक्रमित होने पर शॉक्ड थीं TV एक्ट्रेस Aditi Malik, बताया कैसे रखा ध्यान 

Bigg Boss 15, 10th Jan 2022, Written Updates: Salman Khan ने किया शो के एक्सटेंशन का ऐलान, VIP जोन से बाहर हुए रश्मि-अभिजीत 

फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हैप्पी ग्रोइंग अप Kiddo. उन्होंने अपनी पोस्ट में केक, हार्ट और पार्टी वाली कई सारी इमोजी बनाकर वामिका को बर्थडे विश करने के साथ खूब सारा प्यार भी दिया है.

Advertisement

वामिका की एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं फैंस 

अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था. तब से अभी तक दोनों ने अपनी बेटी की प्राइवेसी का खास ख्याल रखा हुआ है. कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस नन्ही वामिका की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. आज वामिका के बर्थडे पर देशभर के लोग उन्हें विश कर रहे हैं. हम भी लिटिल वामिका के बर्थडे पर उन्हें बहुत सारा प्यार और गुड विशेज देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement