आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज से गणेश भगवान भारत के कई घरों में वास करने वाले हैं. गणेश चतुर्थी के त्योहार को बॉलीवुड स्टार्स भी सालों से मनाते आए हैं. ऐसे में एक बार फिर बॉलीवुड सेलेब्स ने बप्पा का स्वागत किया है, तो वहीं फैंस को भी गणेश चतुर्थी की बधाईयां दी हैं.
शिल्पा शेट्टी, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, नील नितिन मुकेश, सोनू सूद संग कई सेलेब्स अपने घर गणेश बप्पा की मूर्ति को लेकर आए हैं. घर में मूर्ति स्थापना की तस्वीरें स्टार्स ने शेयर की हैं. तो वहीं अन्य जैसे अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी ने फैंस को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि की दुआ मांगी.
देखें सेलेब्स के पोस्ट्स यहां:
T 4024 - गणेश चतुर्थी की अनेक अनेक शुभकामनाएँ 🚩🚩🚩 pic.twitter.com/LORz9erNcj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 9, 2021
అందరికీ వినాయక చవితి శుభాకాంక్షలు🤗
— Nani (@NameisNani) September 10, 2021
పూజ అయ్యాక మీ కుటుంబం తో కలిసి సినిమా చూడండి.
మీకు నచ్చుతుంది. అమ్మా నాన్న కి ఇంకా ఎక్కువ నచ్చుతుంది 🤍 pic.twitter.com/EiVenEIiVK
Happy Ganesh Chaturthi! 😊🙏❤️ pic.twitter.com/i5DV6eN6KL
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) September 10, 2021
मां के लिए लंदन में शूट छोड़कर आए थे अक्षय कुमार, जल्द वापसी की तैयारी
बता दें कि इस बार भी देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. हालांकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कदम भी उठाए जा रहे हैं. स्टार्स भी फैंस को कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करने की सलाह दे रहे हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स द्वारा मनाया जाता है. इस साल भी इसका सेलिब्रेशन जोरदार होने वाला है.