scorecardresearch
 

Happy Teachers Day 2021: 'बेखौफ खिलाड़ी के पीछे एक बेखौफ कोच', बॉलीवुड सेलेब्स ने शिक्षक दिवस की दी बधाई

माधुरी दीक्ष‍ित ने लिखा 'आज इस खास अवसर पर मैं अपने सभी गुरुओं को मुझे जिंदगी की महत्वपूर्ण सीख देने के लिए धन्यवाद देती हूं. चलो इस दिन को मिलकर मनाएं और अपने श‍िक्षकों के प्रति आभार जताएं. #HappyTeachersDay'.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित-सुनील शेट्टी-तापसी पन्नू
माधुरी दीक्ष‍ित-सुनील शेट्टी-तापसी पन्नू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श‍िक्षक दिवस पर सेलेब्स की शुभकामनाएं
  • माधुरी-तापसी-सुनील समेत अन्य के पोस्ट

देशभर में 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में श‍िक्षक दिवस मनाया जाता है. हर साल आने वाले इस खास मौके पर हर कोई अपने गुरु, श‍िक्षक, मार्गदर्शक और सीख देने वालों को याद कर आभार जताते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस ओकेजन पर देशवास‍ियों को श‍िक्षक दिवस की बधाई दी है. 

Advertisement

माधुरी दीक्ष‍ित ने लिखा 'आज इस खास अवसर पर मैं अपने सभी गुरुओं को मुझे जिंदगी की महत्वपूर्ण सीख देने के लिए धन्यवाद देती हूं. चलो इस दिन को मिलकर मनाएं और अपने श‍िक्षकों के प्रति आभार जताएं. #HappyTeachersDay'.  डायरेक्टर सुभाष घई ने लिखा 'एक छात्र होता है जो अपने श‍िक्षक की दी हुई सीख से और आगे सीखता है और एक दिन खुद एक गुरु बनता है....श‍िक्षक दिवस की शुभकामनाएं...आप सभी पर आशीर्वाद बना रहे.'  

'देवदास' के लिए करीना ने संजय लीला भंसाली को दिया था स्क्रीन टेस्ट, हो गई थीं रिजेक्ट

तापसी पन्नू ने श‍िक्षक दिवस की बधाई देते हुए लिखा- 'हर बेखौफ ख‍िलाड़ी के पीछे, एक बेखौफ कोच होता है!' तापसी ने अपने गुरु @NooshinKhadeer का नाम मेंशन करते हुए उन्हें धन्याद दिया और श‍िक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी. हेमा माल‍िनी ने लिखा 'सभी श‍िक्षकों को इस दिन की बधाई जिन्होंने जिंदगी के हर मोड़ पर हमारा मार्गदर्शन किया और बहुत कुछ स‍िखाया.'

Advertisement

ईशा देओल ने अपनी मां हेमा माल‍िनी के साथ बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा 'एक नन्ही डांसर के पहले कदम से लेकर मां बनने तक, ये सब आपकी बदौलत हो पाया है. ज्ञान, संस्कार और अनुशासन, मैंने आपसे सीखा, आप हमेशा मेरे लिए एक आशीर्वाद रहीं. मेरी मां, मेरी पहली गुरु.'

क्या कंगना की धाकड़ में ऐसा होगा अर्जुन रामपाल का लुक! दिखा स्टाइलिश अंदाज

सुनील शेट्टी लिखते हैं- 'उन सभी गुरुओं को दिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझे जिंदगी की कई सीख दीं. मेरे लिए हर दिन श‍िक्षक दिवस होता है, चलो आज के इस दिन को आभार और उन्हें सलाम कर मनाएं. जिंदगी के नाम.' कियारा आडवाणी ने लिखा 'श‍िक्षक दिवस की शुभकामनाएं, उन सभी श‍िक्षकों को जिन्होंने हमें आकार दिया और हमें प्रेरणा दी और जिनकी वजह से हम आज जहां हैं वो बन पाए.'

 

Advertisement
Advertisement