scorecardresearch
 

कभी रणजी और IPL खेलने वाले थे '83' में मदन लाल बने हार्डी संधु, एक हादसे ने बदल दिया सबकुछ

हार्डी संधु मूवी में अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं. वे मदन लाल का रोल प्ले करते नजर आएंगे. बहुत कम लोगों को पता होगा कि हार्डी संधु का क्रिकेट से नाता कोई नया नहीं है. वे एंटरटेनमेंट जगत में आने से पहले एक क्रिकेटर ही थे और इसी स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते थे. मगर किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था.

Advertisement
X
हार्डी संधु
हार्डी संधु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आ गया 83 मूवी का ट्रेलर
  • फिल्म में मदन लाल के रोल में हार्डी

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी 83 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में सभी 83 वर्ल्डकप विनिंग क्रिकेटर्स का रोल विभिन्न एक्टर्स ने प्ले किया है. फैंस को सबसे ज्यादा दिलचस्पी तो ये जानने में है कि आखिर कौन सा एक्टर किस क्रिकेटर का रोल प्ले करने जा रहा है. हार्डी संधु मूवी में अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं. वे मदन लाल का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement

बहुत कम लोगों को पता होगा कि हार्डी संधु का क्रिकेट से नाता कोई नया नहीं है. वे एंटरटेनमेंट जगत में आने से पहले एक क्रिकेटर ही थे और इसी स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते थे. मगर किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था.

शिखर धवन के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं हार्डी

हार्डी संधु ने साल 2018 में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि- 'मैंने करीब 10 साल तक क्रिकेट खेली. मैंने शिखर धवन के साथ अंडर-19 क्रिकेट भी खेल रखी है. वे मेरे रूममेट रहे हैं. इसके अलावा मैंने भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा के साथ भी क्रिकेट खेली है. लेकिन 2006 में, मेरी कोहनी में चोट लग गई थी. मैं फास्ट बॉलर था और हाथ की कोहनी पर चोट लगना मेरे लिए कई मायनों में गलत साबित हुआ.'

Advertisement

बता दें कि इसके बाद हार्डी ने क्रिकेट छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया था और वह यहां कैब ड्राइवर के रूप में काम करने लगे. लेकिन किस्मत की हवा एक बार फिर गर्माई और उन्होंने कुछ समय में ही एंटरटेनमेंट जगत में अच्छा-खासा नाम कमा लिया है. 

 

लेकिन हार्डी के लिए क्रिकेट हमेशा से पहला प्यार रहा. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे क्रिकेट के अलावा किसी और फील्ड में अपना करियर बनाएंगे. एक्टर ने आगे कहा कि- 'उस दौरान आईपीएल टुर्नामेंट शुरू हो गया था और मेरे जो भी जूनियर थे उनका चयन भी हो रहा था. मुझे उस दौरान बहुत बुरा लगा था. वो दौर मैं अपनी जिंदगी का कभी नहीं भूलता. मैं बहुत आसानी से आईपीएल खेल सकता था. ऐसा नहीं है कि इसके बाद मैंने हार मान ली. मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. मैंने दोबारा ट्रेनिंग शुरू की और दोबारा रणजी ट्रॉफी में मौका मिला. लेकिन मैच से तीन दिन पहले मुझे एक बार फिर वहीं पर चोट लग गई. ये हादसा मेरे लिए भावनात्मक तौर पर भी बहुत दर्दनाक था. हादसे के बाद मैं डिप्रेशन में रहने लगा और कई हफ्तों तक अपने रूम से बाहर नहीं निकला.

Ranveer singh की 83 के ट्रेलर में दिखी Sachin Tendulkar की झलक, क्या आपने किया नोटिस?

Advertisement

कोच चाहते थे इंडियन टीम के लिए खेलें हार्डी

हार्डी ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि- 'पहले तो मुझे सिंगिंग में कुछ खास दिलचस्पी भी नहीं थी. लेकिन मेरे पास विकल्प भी ज्यादा नहीं थे. साल 2010 में मैंने म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था. 2012 में मेरी पहली एल्बम रिलीज हुई. कई बार मुझे इंडिया के लिए नहीं खेलने का अफसोस भी होता है क्योंकि मेरे कोच चाहते थे कि मैं इंडिया के लिए खेलूं. मेरे अंदर वो क्षमता भी थी लेकिन क्या करें, सब किस्मत की बात है.' फिल्म 83 की बात करें तो फैंस काफी लंबे वक्त से इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी 24 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. मूवी का निर्देशन कबीर खान ने किया है. 

 

Advertisement
Advertisement